घर में पेंट कर रहे युवक को लगा करंट, बचाने पहुंची मकान मालकिन भी आई चपेट में, दोनों की मौत

Vaishali - बिहार के वैशाली जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहाँ बिदुपुर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर गाँव में करंट लगने से एक महिला और एक पेंटर की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गाँव में शोक का माहौल है।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, चकसिकंदर गाँव के राजेश्वर सिंह के घर में हरेंद्र सिंह नामक एक पेंटर काम कर रहा था। काम करते समय वह पानी पीने के लिए चापाकल (हैंडपंप) पर गया। तभी चापाकल में लगे मोटर में अचानक करंट प्रवाहित हो गया, जिसकी चपेट में हरेंद्र सिंह आ गया।
हरेंद्र को बचाने के लिए घर की मालकिन, अभिलाषा उर्फ चुलबुल देवी, दौड़ी आईं, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गईं। दोनों को तुरंत गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही बिदुपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।
इस हादसे के बाद, चकसिकंदर गाँव में मातम पसर गया है। एक ही गाँव के दो परिवारों ने अपने सदस्यों को खो दिया है, जिससे उनके घरों में कोहराम मचा हुआ है।
रिपोर्ट - रिषभ कुमार