Bihar News: विधायक बन बेखौफ अपराधियों ने कारोबारी से मांगी दो करोड़ की फिरौती, बच्चे को उठा लेने की दी धमकी

Bihar News: पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बेखौफ अपराधियों ने विधायक बन बड़े कारोबारी से दो करोड़ की फिरौती मांगी है। पैसे नहीं देने पर बच्चे को उठा लेने की धमकी दी है।

विधायक बन मांगी फिरौती- फोटो : social media

Bihar News: पटना में एक कारोबारी से रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि खुद को विधायक का आदमी बताने वाले एक अपराधी ने फोन कर कारोबारी से दो करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की। रकम नहीं देने पर उसने कारोबारी के बच्चे को उठा लेने की धमकी दी। धमकी के बाद परिवार दहशत में है।

विधायक बन कारोबारी से मांगी गई फिरौती

पीड़ित कारोबारी ने पूरे मामले की शिकायत पत्रकार नगर थाना में दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को धमकी भरे कॉल का ऑडियो रिकॉर्ड भी सबूत के रूप में सौंपा है। शिकायत में कहा गया है कि कॉल करने वाला व्यक्ति लगातार दबाव बना रहा है और खुद को विधायक से जुड़ा होने का दावा करता है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी 

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कॉल डिटेल्स और रिकॉर्डिंग की तकनीकी जांच कराई जा रही है। साथ ही कॉल करने वाले की पहचान और उसकी लोकेशन का पता लगाने के लिए विशेष टीम तैनात की गई है। फिलहाल पुलिस ने कारोबारी और उसके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी है। मामला सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट