Bihar News: आपकी बेटी गिरफ्तार हो गई है...पटना में साइबर ठगों ने पुलिसवाला बन कर दिया बड़का कांड, AI से सुनवाई रोने की आवाज
Bihar News: पटना में साइबर अपराधियों का तांडव जारी है। शातिरों ने पुलिसवाला बन एक शख्स से लाखों रुपए ऐंठ लिए। शातिर ने फोन कर शख्स से कहा कि उसकी बेटी गिरफ्तार हो गई है और रोने की आवाज भी सुनवाई
Bihar News: देशभर में साइबर अपराधियों का तांडव है। साइबर अपराधी एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में पटना में साइबर अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। दरअसल, पटना के शास्त्री नगर में रहने वाले एक व्यक्ति को ठगों ने पुलिस अधिकारी बनकर फोन किया और ड्रग्स तस्करी में उनकी बेटी की गिरफ्तारी का झांसा दिया।
एआई से सुनाई बेटी की रोने की आवाज
साइबर ठगों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का इस्तेमाल करते हुए बेटी की रोने की आवाज सुनाई गई, जिससे पीड़ित घबरा गए। आरोपियों ने 'बेटी को छोड़ने' के बहाने 1.65 लाख रुपये ऐंठ लिए। इसके अलावा पटना में अन्य मामलों में सामने आए।
शातिर ठग कर रहे कांड
पहला मामला बोरिंग रोड का है। ऑनलाइन खरीदे सामान की वापसी के लिए मेल करने पर शातिरों ने एपीके फाइल भेजी और 47 हजार रुपये उड़ा लिए। दूसरा मामला एसके पुरी पीड़ित के खाते से UPI के जरिए 40 हजार रुपये निकाल लिए गए। तीसरा मामला एयरटेल कर्मचारी बनकर मोबाइल नंबर रिचार्ज के बहाने 30 हजार रुपये की ठगी कर लिए। वहीं चौथा मामला बिजली मीटर अपडेट के नाम पर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल के सिपाही से 20 हजार रुपये हड़पे गए।
विदेश में नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा
वहीं विदेशी नौकरी के नाम पर भी बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया। दीघा के नेपाली नगर निवासी युवक को गुजरात के सूरत से एक व्यक्ति ने विदेश में नौकरी दिलाने का लालच दिया। व्हाट्सएप पर ऑफर लेटर, हवाई टिकट और वीजा भेजकर भरोसा दिलाया गया। पीड़ित ने 2.89 लाख रुपये भेज दिए। बाद में ठगी का अहसास होने पर साइबर पुलिस में मामला दर्ज हुआ।