Bihar News: यात्रियों को जाल में फंसाकर लूटते थे ऑटो सवार, पटना पुलिस ने किया पर्दाफाश

Bihar News: दानापुर स्टेशन से घर लौट रहे यात्रियों को लूटने वाले ऑटो गैंग का पटना पुलिस ने पर्दाफाश किया है। आठ शातिर बदमाश गिरफ्तार हुए हैं, जो नकली हथियार दिखाकर सुनसान जगहों पर यात्रियों से लूटपाट करते थे।

Bihar News: यात्रियों को जाल में फंसाकर लूटते थे ऑटो सवार, पटना पुलिस ने किया पर्दाफाश

पटना में देर रात रेलवे स्टेशन से घर लौटना अब आसान नहीं रहा। खासकर जब सामने से मददगार दिखने वाला ऑटो वाला ही लुटेरा निकले। ऐसा ही एक संगठित गिरोह दानापुर स्टेशन के आसपास सक्रिय था, जो यात्रियों को ऑटो में बैठाकर सुनसान इलाकों में ले जाकर नकदी, मोबाइल और सामान लूट लेता था। पटना पुलिस ने इस गैंग का भंडाफोड़ करते हुए आठ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

रिजवान से लूट के बाद खुला गिरोह का राज

गिरोह की करतूतों का खुलासा तब हुआ जब मोहम्मद रिजवान नामक युवक ने थाने में शिकायत दी कि रात करीब ढाई बजे जब वह दानापुर स्टेशन से घर लौट रहे थे, तभी डीआरएम ऑफिस के पास ऑटो में बैठे बदमाशों ने पिस्टल और चाकू दिखाकर उनका मोबाइल और पैसे लूट लिए।

ऑटो से घूमते थे लुटेरे, पहचान कर बनाते थे टारगेट

पुलिस ने तुरंत छानबीन शुरू की और सीसीटीवी फुटेज व ऑटो के रूट की जानकारी के आधार पर आरोपियों की पहचान की। छापेमारी कर गिरोह के मास्टरमाइंड विकास कुमार और शिवम कुमार समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य गिरफ्तारों में विक्की कुमार (मनेर), सोनू राम, छोटू कुमार (फुलवारी), तीजू कुमार (खगौल), शुभम कुमार सिंह और सागर कुमार (न्यू सबजपुरा) शामिल हैं।

नकली हथियार से डराते थे, असली पैसे ले जाते थे

पुलिस ने जब आरोपियों की तलाशी ली तो उनके पास से नकली पिस्टल, चाकू, लूटे गए रुपये और दो ऑटो रिक्शा मिले। पूछताछ में पता चला कि गिरोह नकली हथियार से यात्रियों को धमकाता था और फिर कीमती सामान और कैश छीन कर फरार हो जाता था।

पुराना आपराधिक रिकॉर्ड, पुलिस तलाश रही और साथियों को

तीन बदमाशों—शिवम, तीजू और विकास—का पुराना आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। इनके खिलाफ फुलवारी, नयागांव और रूपसपुर थानों में पहले से लूट के मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि गिरोह अब तक कई वारदातों को अंजाम दे चुका है और इनके नेटवर्क में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है।

Editor's Picks