Katihar Harsh Firing: कटिहार में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में महिला घायल, गंभीर हालत में रेफर, विवाह का जश्न हुआ फींका
Katihar Harsh Firing: एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में एक महिला घायल हो गई। गोली महिला की कमर में लगी, जिसके बाद उसे आनन-फानन में कटिहार सदर अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

Katihar Harsh Firing: कटिहार जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हफलागंज बलूटोला से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में एक महिला घायल हो गई। गोली महिला की कमर में लगी, जिसके बाद उसे आनन-फानन में कटिहार सदर अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
नशे में हथियार लहराते हुए युवक ने की फायरिंग
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर 12 के वार्ड मेंबर राजेश साह की शादी के बाद भोज का आयोजन किया गया था। इस दौरान समारोह में डीजे पर म्यूजिक चल रहा था और माहौल उत्साहपूर्ण था। राजेश के भाई गुड्डू, जो कथित रूप से नशे की हालत में थे, डांस करते हुए हथियार लहराने लगे और उत्साह में फायरिंग कर दी।
इसी दौरान भोज खाकर वापस लौट रही बॉबी देवी नामक महिला को कमर में गोली लग गई। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और लोगों ने तुरंत महिला को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल, आरोपी गुड्डू की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आर्म्स एक्ट और लापरवाही से घायल करने की धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
हर्ष फायरिंग पर फिर उठे सवाल
एक बार फिर शादी-ब्याह जैसे खुशी के मौके पर हर्ष फायरिंग की खतरनाक प्रवृत्ति ने एक निर्दोष महिला को अपनी चपेट में ले लिया। यह घटना न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि लोगों की सामाजिक जिम्मेदारी को भी कटघरे में लाती है।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह