एनडीए में सब कुछ ऑल इज वेल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बता दिया कब तक होगा सीटों के बंटवारे पर फैसला
Patna - बिहार चुनाव की घोषणा होने के बाद कल से पहले चरण की वोटिंग के लिए नॉमिनेशन होना है। लेकिन एनडीए की सभी पांचों दलों के बीच अभी तक सीटों के बंटवारे पर पेच फंसा हुआ है। जिसके कारण अभी तक कैंडिडेट का फैसला भी नहीं हो सका है। अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल ने गठबंधन में किसी प्रकार के नाराजगी के इनकार करते हुए साफ कर दिया है कि अगले 48 से 72 घंटे के बीच एनडीए में सीटों के बंटवारे के साथ उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सभी दलों का केंद्रीय नेतृत्व इस पर बात कर रहा है और सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिसके बाद नामों की घोषणा की जाएगी।
एनडीए की पूरी तैयारी
डा. दिलीप जायसवाल ने बताया कि एनडीए में चुनाव को लेकर पूरी तैयारी हो गई है। कैंडिडेट के नॉमिनेशन से लेकर चुनाव प्रचार और प्रचारकों को कार्यक्रम तय हो गया है। कौन सीएम कहां प्रचार करेगा, य़ह भी निश्चित हो गया है।
इस दौरान उन्होंने राजद पर हमला करते हुए कहा कि बिहार अब लालटेन से बाहर निकलकर नीतीश कुमार के बिजली वाले दौर में पहुंच गया है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार कितना विकसित हुआ है, यह नजर आता है। पहले सोनपुर जाने के लिए भी जहाज से जाना पड़ता है। आज पूर्णिया से कुछ घंटों में सोते हुए पटना आ जाते हैं।
Report - vandana sharma