UP NEWS: अयोध्या में भीषण विस्फोट से ढह गया पूरा मकान, पांच की मौत, तीन बच्चे भी शामिल

UP NEWS: अयोध्या में भीषण विस्फोट से ढह गया पूरा मकान, पांच

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पगला भारी गांव में एक घर में जबरदस्त धमाका हुआ, जिससे पूरा मकान मलबे में बदल गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जिनमें तीन छोटे बच्चे भी शामिल हैं।


सीएम योगी ने लिया संज्ञान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं।


गैस सिलेंडर फटने की आशंका

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा घरेलू गैस सिलेंडर फटने की वजह से हुआ बताया जा रहा है। अयोध्या के CO देवेश चतुर्वेदी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में गैस सिलेंडर में विस्फोट की आशंका है। फिलहाल प्रशासन पूरी घटना की जांच कर रहा है।


पूरा मकान जमींदोज, आसपास के घर भी क्षतिग्रस्त

धमाका इतना जोरदार था कि घर की छत उड़ गई और आसपास के कई मकान और दुकानों को भी नुकसान पहुंचा। मलबा दूर-दूर तक बिखर गया। मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची और मलबे में फंसे लोगों को निकालने का काम शुरू किया गया।


घटना स्थल और पुलिस की जानकारी

SSP अयोध्या ने बताया कि हादसा शाम करीब सवा सात बजे की है। यह मकान पप्पू गुप्ता नाम के व्यक्ति का था, जो पिछले कुछ सालों से गांव से बाहर खेतों में बने अपने इस घर में रहता था। किचन की छत पूरी तरह उड़ गई है और वहां बर्तन व सामान चारों ओर बिखरे पड़े हैं।


चार दिन पहले भी हुआ था धमाका

गौर करने वाली बात यह है कि अयोध्या के बीकापुर क्षेत्र में चार दिन पहले भी एक धमाका हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। अब एक बार फिर हुए इस हादसे ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। प्रशासन ने हादसे के कारणों की गहन जांच शुरू कर दी है। जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और राहत-बचाव कार्य लगातार जारी है।