Patna Road Accident:पटना में घने कोहरे का कहर, बख्तियारपुर–मोकामा फोरलेन पर 5 वाहनों की भीषण टक्कर, 7 यात्री हुए शिकार

Patna Road Accident: बिहार में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। घने कोहरे ने सड़कों को एक बार फिर हादसों का मैदान बना दिया है।

बख्तियारपुर–मोकामा फोरलेन पर 5 वाहनों की भीषण टक्कर- फोटो : reporter

Patna Road Accident: बिहार में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। घने कोहरे ने सड़कों को एक बार फिर हादसों का मैदान बना दिया है। ताजा मामला बख्तियारपुर–मोकामा फोरलेन से सामने आया है, जहाँ शुक्रवार तड़के करीब आठ बजे पांच वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में सात यात्री जख्मी हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह दर्दनाक टक्कर मोकामा थाना क्षेत्र के मोर गांव के पास घने कोहरे के कारण हुई। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम थी और तेज रफ्तार ने हालात को और खतरनाक बना दिया। देखते ही देखते एक के बाद एक वाहन आपस में भिड़ते चले गए। हादसे की चपेट में एक इनोवा कार, एक ट्रक-ट्रॉली, दो बाइक और एक यात्री बस आ गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, फोरलेन पर अचानक ब्रेक लगने के बाद पीछे से आ रहे वाहन संभल नहीं सके और टक्कर दर टक्कर होती चली गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार सुन आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

इस हादसे में बस चालक और एक बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया। वहीं बस पर सवार पांच यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। बस पटना से बेगूसराय जा रही थी और सवारियों से भरी हुई थी। गनीमत रही कि बड़ा जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, वरना हादसा और भी भयावह हो सकता था।

सूचना मिलते ही मोकामा पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। पुलिस ने सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में घना कोहरा और तेज रफ्तार हादसे की मुख्य वजह प्रतीत हो रही है।

इस घटना ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि ठंड के मौसम में कोहरे के बीच तेज रफ्तार जानलेवा साबित हो रही है। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे में धीमी गति रखें, फॉग लाइट का इस्तेमाल करें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें, ताकि इस तरह के हादसों से बचा जा सके।

रिपोर्ट- विकास कुमार