Revenue settlement camp - भ्रष्ट और सुस्त अफसरों की अब खैर नहीं! खगड़िया डीएम नवीन कुमार ने राजस्व समाधान शिविर से दिया 7 दिनों का अल्टीमेटम

Revenue settlement camp - डीएम ने स्पष्ट कर दिया है कि भ्रष्टाचार और फाइलों को लटकाने का खेल अब बंद होगा। उन्होंने लापरवाह कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए ऐलान किया है कि लंबित मामलों का निपटारा अब महज 7 दिनों के भीतर सुनिश्चित किया जाएगा

Revenue settlement camp - भ्रष्ट और सुस्त अफसरों की अब खैर न
राजस्व कैंप में पहुंचे डीएम।- फोटो : अमित कुमार

Khagaria - खगड़िया के अंचल कार्यालय में आयोजित “राजस्व समाधान शिविर” में जिलाधिकारी नवीन कुमार खुद फरियादियों की समस्याएं सुनने पहुंचे। उन्होंने जमीन, दाखिल-खारिज, लगान, सीमांकन और अतिक्रमण जैसे पेचीदा मामलों को लेकर आम जनता से सीधा संवाद किया। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी नागरिक को अपने काम के लिए सरकारी दफ्तरों के अनावश्यक चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

दिन का अल्टीमेटम और डिजिटल समाधान 

जिलाधिकारी ने घोषणा की है कि जिन लोगों ने अपनी समस्याओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है, उनका निपटारा हर हाल में 7 दिनों के भीतर सुनिश्चित किया जाएगा। जो लोग अब तक आवेदन नहीं कर सके हैं, उनके लिए शिविर में ही फॉर्म भरने की विशेष व्यवस्था की गई है। डीएम ने पुराने और लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर खत्म करने का सख्त आदेश दिया है।

पंचायत स्तर पर लगेगा महाशिविर 

प्रशासन अब सीधे जनता के द्वार पहुंचेगा। डीएम नवीन कुमार ने बताया कि 7 जनवरी से खगड़िया के विभिन्न पंचायतों में राजस्व समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से सीधे लोगों तक पहुंचाना है।

लापरवाह कर्मचारियों पर गिरेगी गाज 

शिविर के दौरान राजस्व कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यों में कोताही या भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। कई मामलों का मौके पर ही निपटारा होते देख शिविर में मौजूद ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की है। इस मौके पर अपर समाहर्ता सहित जिले के तमाम बड़े राजस्व अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट - अमित कुमार, खगड़िया