डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने नाती के साथ मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन, बर्थडे ब्वाय मे पीएम मोदी की तस्वीर को खिलाया केक
Patna - बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के परिवार में उनके नाती अथर्व का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. यह अवसर इसलिए भी खास था, क्योंकि इसी दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जन्मदिन था. इस खास मौके पर सिन्हा परिवार ने अपने लाडले अथर्व के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी का भी जन्मदिवस मनाया। इस दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी मौजूद रहे।
जन्मदिन समारोह के दौरान, बर्थडे बॉय अथर्व ने एक अनोखे अंदाज में प्रधानमंत्री के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया. उसने केक काटकर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर को केक खिलाकर उनका जन्मदिन मनाया. यह भावुक क्षण वहां मौजूद सभी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा.
इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के परिवार के सदस्य और कुछ करीबी लोग मौजूद थे. इस तरह के आयोजन ने प्रधानमंत्री के प्रति परिवार के विशेष लगाव को दर्शाया।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजय कुमार सिन्हा से खास लगाव रहा है। इसी साल विजय सिन्हा के बेटे की शादी में भी प्रधानमंत्री शामिल हुए थे और नए जोड़े को आशीर्वाद दिया था।