Bihar Election 2025: बिहार चुनाव 2025 में बड़ा बदलाव! अब ईवीएम पर दिखेगी उम्मीदवारों की रंगीन फोटो, जानें चुनाव आयोग ने क्यों किया ऐसा
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से ईवीएम पर उम्मीदवारों की रंगीन फोटो लगाई जाएगी। चुनाव आयोग का यह फैसला हमनाम उम्मीदवारों से होने वाले भ्रम को दूर करेगा।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने मतदाताओं के लिए अहम बदलाव की घोषणा की है। अब से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर उम्मीदवारों के नाम और चुनाव चिह्न के साथ-साथ उनकी रंगीन फोटो भी छपी होगी। अब तक उम्मीदवारों की तस्वीरें ब्लैक एंड व्हाइट होती थीं।इस बदलाव की शुरुआत बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से की जाएगी।इसके बाद आने वाले सभी चुनावों में यही नियम लागू होगा।
हमनाम उम्मीदवारों की समस्या का समाधान
अक्सर चुनावों में एक ही नाम वाले कई उम्मीदवार मैदान में होते हैं।ऐसे में मतदाता भ्रमित हो जाते हैं और कभी-कभी गलती से किसी और हमनाम उम्मीदवार को वोट दे बैठते हैं।इस परेशानी को दूर करने के लिए अब उम्मीदवार की स्पष्ट रंगीन फोटो भी बैलेट पेपर पर छापी जाएगी।मतदाता अब नाम, चुनाव चिह्न और फोटो देखकर आसानी से सही उम्मीदवार को वोट दे सकेंगे।
ईवीएम पर होने वाले बड़े बदलाव
चुनाव आयोग ने तकनीकी बदलावों की जानकारी भी साझा की है—
रंगीन फोटो: उम्मीदवार की रंगीन तस्वीर तीन-चौथाई हिस्से में साफ दिखाई जाएगी।
फॉन्ट साइज: सभी उम्मीदवारों और NOTA (नोटा) के क्रमांक 30 साइज के मोटे अक्षरों में होंगे।
फॉन्ट समानता: सभी नाम और NOTA एक ही फॉन्ट और साइज में प्रदर्शित किए जाएंगे।
विशेष पेपर: बैलेट पेपर अब 70 GSM गुलाबी रंग के खास पेपर पर छापे जाएंगे।
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) क्या है?
ईवीएम एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है, जिसके जरिए वोट डाले जाते हैं।मतदाता को केवल बटन दबाकर वोट देना होता है और वोट सीधे मशीन में दर्ज हो जाता है।पूरे भारत में पहली बार 2004 के लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर EVM का इस्तेमाल हुआ था।
बिहार से होगी शुरुआत
चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि इन बदलावों की शुरुआत बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से होगी।बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं।वोटर लिस्ट का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पूरा हो चुका है और 30 सितंबर को इसकी अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी।इसके बाद कभी भी चुनाव की तारीखों की घोषणा हो सकती है।