Bihar Politics: तेज प्रताप यादव को लेकर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का बड़ा बयान, पटना पहुंचते ही गजब बोले
Bihar Politics: बिहार की राजनीति में कुछ दिनों से चुनाव से ज्यादा लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की चर्चा हो रही है। तेज प्रताप यादव को लालू यादव ने पार्टी और परिवार से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अब विजय सिन्हा ने इसको लेकर बयान दिया है...
Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को परिवार और पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। जिसके बाद से ही बिहार में सियासी हलतल तेज हो गई है। कई लोग तेज प्रताप यादव के साथ खड़े हो गए हैं तो कई खिलाफ भी हैं। कई नेता भी खुलकर तेज प्रताप यादव का साथ दे रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि तेज प्रताप यादव की शादी जबरदस्ती की गई थी उनके साथ अन्याय हुआ है तो वहीं कुछ नेताओं का कहना है कि लालू यादव के लिए यह कठिन निर्णय है। इसी बीच बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी बड़ा बयान दिया है। विजय सिन्हा ने लालू यादव का समर्थन करते हुए कहा है कि लालू यादव के लिए बहुत ही पीड़ा दायक रहा होगा।
विजय सिन्हा का बड़ा बयान
दरअसल, दिल्ली में बीते दिन एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी ने बैठक की। बैठक खत्म होने के बाद डिप्टी सीएम आज पटना पहुंचे। पटना पहुंचते ही विजय सिन्हा ने लालू परिवार को लेकर बड़ा बयान दिया है। विजय सिन्हा से जब सवाल किया गया कि लालू यादव ने अपने बड़े बेटे को घर और पार्टी से निकाल दिया है इसको लेकर उन्होंने कहा कि यह उनके परिवार का मामला है। ऐसे में कुछ भी कहना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि, हर पिता को समझना चाहिए अच्छे कार्य करना चाहिए।
लालू के लिए पीड़ादायक
विजय सिन्हा ने कहा कि यह लालू यादव के लिए निश्चित पीड़ादायक रहा होगा। परिवारिक मामले में राजनीति की जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि लालू यादव खुद बीमार हैं। उनके लिए यह दुखद और पीड़ादायक है। किसी भी पिता को अपने बेटे को परिवार से बाहर निकालना कितना दुखद होता है। इसलिए इस पर कुछ भी कहना उचित नहीं है। वहीं मुख्यमंत्री परिषद की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि, एनडीए गठबंधन में उत्कृष्ट कार्य पूरे देश के अंदर हो रहा है। प्रधानमंत्री जी का प्रेरणा मिलता है। हम बेहतर कैसे कार्य कर सकते हैं कानून व्यवस्था के तहत विकास की गति को बढ़ा सकते हैं इन्हीं सभी विषयों पर बैठक में चर्चा हुई है।
तेज प्रताप की मिली सजा
गौरतलब हो कि, तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया के एक पोस्ट से सारा विवाद खड़ा हुआ। तेज प्रताप के आधिकारिक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आया जिसमें उन्होंने अनुष्का यादव से अपने 12 साल के प्यार का इजहार किया। उन्होंने बताया कि वो 12 साल से अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप में हैं। ये पोस्ट पहले डिलीट हुई फिर रीपोस्ट हुई और फिर डिलीट कर दी गई। जिसके बाद तेज प्रताप ने ट्विट कर कहा कि उनका अकाउंट हैक हो गया था। हालांकि तब तक यह खबर मीडिया में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई थी। वहीं मामले के सामने आते ही राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कड़ा कदम उठाया और तेजप्रताप यादव को पार्टी के साथ साथ परिवार से भी बाहर निकाल दिया।
पटना से रंजन की रिपोर्ट