Bihar News: हिजाब विवाद पर DGP से पूछा गया सवाल, विनय कुमार ने क्या दिया जवाब, जानिए

Bihar News: हिजाब विवाद को लेकर डीजीपी से सवाल किया गया। दरअसल, डीजीपी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान पत्रकारों ने उनसे पूछा कि इस मामले में क्या कार्रवाई की जाएगी। आइए जानते हैं डीजीपी ने क्या जवाब दिया।

डीजीपी का प्रेस कॉन्फ्रेंस - फोटो : social media

Bihar News:  बिहार में हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार सीएम नीतीश को लेकर विपक्ष हंगामा कर रहा है। सीएम नीतीश से अपील की जा रही है कि वो महिला डॉक्टर से माफी मांगें। दरअसल, पटना में आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र देने के दौरान सीएम नीतीश ने एक मुस्लिम महिला के चेहरे से हिजाब हटा दिया। जिसके बाद से ही विवाद जारी है। इसी बीच आज पत्रकारों ने हिजाब विवाद को लेकर पुलिस महकमे से सवाल पूछा। 

डीजीपी से पूछा गया सवाल 

बिहार पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार से एक पत्रकार ने सवाल किया कि जब उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मनचलों पर सख्त कार्रवाई की बात कर रहे हैं, तो क्या मुख्यमंत्री द्वारा महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने के मामले में भी कोई कार्रवाई की जाएगी? इस सीधे सवाल पर डीजीपी विनय कुमार स्पष्ट जवाब देने से बचते नजर आए। उन्होंने मुख्यमंत्री से जुड़े घटनाक्रम पर टिप्पणी करने के बजाय महिला सुरक्षा को लेकर सरकार और पुलिस की नीति पर बात शुरू कर दी।

महिलाओं की सुरक्षा के लिए अभया ब्रिगेड का गठन 

डीजीपी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए राज्य में “अभया ब्रिगेड” का गठन किया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि अगले वर्ष करीब 2000 स्कूटी खरीदे जाने की योजना है, जिनके माध्यम से महिला पुलिसकर्मियों को सार्वजनिक स्थानों पर तैनात किया जाएगा। इनमें कोचिंग संस्थान, कॉलेज और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाके शामिल होंगे। डीजीपी ने कहा कि मनचलों पर नजर रखने और त्वरित कार्रवाई के लिए यह व्यवस्था की जा रही है।

क्या है पूरा मामला 

गौरतलब है कि 15 दिसंबर को पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र बांट रहे थे। इसी दौरान महिला डॉक्टर नुसरत मंच पर नियुक्ति पत्र लेने पहुंचीं। मुख्यमंत्री ने पहले उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा, इसके बाद कुछ क्षण तक उन्हें देखते रहे। इस दौरान महिला डॉक्टर मुस्कुराती नजर आईं। आरोप है कि मुख्यमंत्री ने महिला के हिजाब की ओर इशारा करते हुए पूछा, “ये क्या है जी?” जिस पर महिला ने जवाब दिया, “हिजाब है सर।” इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा, “हटाइए इसे,” और कथित तौर पर स्वयं अपने हाथ से महिला का हिजाब हटा दिया।