Bihar News : कौन है सीएम नीतीश को धमकी देने वाला 'शहजाद भट्टी'? आईपी एड्रेस ट्रैक करने में जुटी साइबर थाना की पुलिस, मेटा को भेजा नोटिस
Bihar News : सीएम नीतीश को धमकी मामले में साइबर थाना ने तकनीकी जांच शुरू कर दी है. पुलिस संदिग्ध अकाउंट की कुंडली खंगाल रही है. वहीँ मेटा को भी नोटिस भेजा गया है....पढ़िए आगे
PATNA : हिजाब प्रकरण के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी के बाद हड़कंप मच गया है। इस गंभीर मामले की जांच अब पटना साइबर थाने ने अपने हाथ में ले ली है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया की मूल कंपनी मेटा (Meta) को नोटिस जारी किया है, ताकि धमकी देने वाले अकाउंट और उससे जुड़ी तकनीकी जानकारी हासिल की जा सके।
विवाद की जड़ और धमकी
यह पूरा मामला हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान हुए 'हिजाब विवाद' से जुड़ा बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, इंस्टाग्राम पर खुद को पाकिस्तान का 'डॉन' बताने वाले शहजाद भट्टी नामक एक यूजर ने वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री को धमकी दी थी। वीडियो में मुख्यमंत्री को माफी मांगने की चेतावनी दी गई थी, जिसे पुलिस ने गंभीरता से लिया है।
साइबर सेल की तकनीकी जांच
साइबर थाना पटना द्वारा भेजे गए नोटिस में मेटा से उस विशिष्ट आईपी एड्रेस (IP Address) की मांग की गई है, जिससे धमकी भरा वीडियो अपलोड किया गया था। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि संबंधित अकाउंट कहाँ से संचालित हो रहा था और क्या इसके पीछे कोई संगठित विदेशी नेटवर्क काम कर रहा है।
प्रशासन का कड़ा रुख
बिहार के डीजीपी और आईजी के निर्देश पर पटना के साइबर थाने में इस संबंध में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि साइबर फॉरेंसिक टीम वीडियो की सत्यता और उसके प्रसार के पैटर्न की जांच कर रही है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए खुफिया एजेंसियां भी इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं।
अगली कार्रवाई
मेटा से रिपोर्ट मिलने के बाद, पुलिस उस स्थान को ट्रैक करेगी जहाँ से अकाउंट लॉग-इन किया गया था। इस मामले में शामिल संदिग्धों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया जा सकता है। राज्य सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा और गरिमा से समझौता करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अनिल की रिपोर्ट