पुलिस की बड़ी कामयाबी: चेकिंग के दौरान पकड़े गए गहनों के सौदागर, बैग में छिपा था एक किलो चांदी

दीदारगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान वैशाली के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से काले बैग में छिपाकर रखा गया सवा किलो चांदी और सोने के जेवरात बरामद हुए हैं। पुलिस को शक है कि यह जेवरात तस्करी या चोरी के हो सकते हैं। ।

Vaishali - राजधानी के दीदारगंज थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक मोटरसाइकिल पर सवार वैशाली जिले के दो युवकों को भारी मात्रा में सोने और चांदी के जेवरात के साथ रंगे हाथों पकड़ा है। पकड़े गए दोनों युवक वैशाली जिले के राघोपुर प्रखंड के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

पुलिस को देख भागने लगे बाइक सवार

जानकारी के अनुसार, दीदारगंज थाना पुलिस गोप घाट के समीप एएसआई अनिल कुमार के नेतृत्व में गश्ती और वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक वहाँ से गुजरे। पुलिस को उन पर शक हुआ और उन्हें रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखते ही दोनों बाइक सवार तेजी से भागने लगे। हालांकि, मुस्तैद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को धर दबोचा।

बैग से बरामद हुआ सवा किलो चांदी और सोना

पकड़े गए युवकों की जब तलाशी ली गई, तो उनके पास मौजूद एक काले रंग के बैग से पुलिस की आंखें फटी रह गईं। बैग के अंदर तीन पिघले हुए टुकड़ों में करीब एक किलो 200 ग्राम चांदी और सोने के अन्य जेवरात बरामद किए गए। पुलिस ने तत्काल जेवरात और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया और दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले आई।

राघोपुर के रहने वाले हैं आरोपी

गिरफ्तार युवकों की पहचान वैशाली जिले के राघोपुर प्रखंड (जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र) के मधुसूदन कुमार और रामनरेश सिंह के रूप में हुई है। पुलिस यह जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में जेवरात ये कहाँ से लाए थे और इसे कहाँ ले जाया जा रहा था। क्या यह किसी बड़ी चोरी का हिस्सा है या सराफा कारोबार से जुड़ी अवैध खेप, पुलिस हर पहलू पर पूछताछ कर रही है।

Report - Rishav kumar