पत्थरों से कुचला चेहरा, रूह कपा देने वाली हत्या: पटना में अज्ञात युवक की बेरहमी से ली जान, मौके पर मिली पल्सर

पटना में हुई इस खौफनाक वारदात एक अज्ञात युवक की निर्मम हत्या कर दी। अपराधियों ने युवक के सिर को ईंट और पत्थरों से बुरी तरह कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

पत्थरों से कुचला चेहरा, रूह कपा देने वाली हत्या: पटना में अज
पत्थरों से कुचला चेहरा, रूह कपा देने वाली हत्या: पटना में अज्ञात युवक की बेरहमी से ली जान, मौके पर म- फोटो : REPORTER

पटना जिले के बिहटा स्थित आईआईटी अमहरा थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव के पास अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए एक अज्ञात युवक की निर्मम हत्या कर दी। अपराधियों ने युवक के सिर को ईंट और पत्थरों से बुरी तरह कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सड़क किनारे शव को देख स्थानीय ग्रामीणों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।


घटनास्थल से पल्सर बाइक बरामद, जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही आईआईटी अमहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने घटनास्थल से एक काले रंग की पल्सर बाइक बरामद की है। बाइक के नंबर प्लेट की शुरुआती जांच से पता चला है कि वाहन पटना के संपतचक इलाके का है। पुलिस इसी बाइक के जरिए मृतक की पहचान करने और उसके परिजनों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर भेज दिया गया है।

FSL की टीम ने जुटाए साक्ष्य

घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (FSL) की टीम को मौके पर बुलाया गया। फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से खून के नमूने, हत्या में इस्तेमाल किए गए पत्थर और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। पुलिस के अनुसार, हत्या के तरीके से ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधियों ने युवक को किसी बहाने से सुनसान जगह पर बुलाया या साथ लेकर आए और फिर मारपीट के बाद बेरहमी से उसकी जान ले ली।

इलाके में सनसनी, अपराधियों की तलाश जारी

इस जघन्य हत्याकांड के बाद सिकरिया गांव और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का मानना है कि अपराधी बाहरी हो सकते हैं जिन्होंने वारदात को अंजाम देने के लिए इस इलाके को चुना। फिलहाल पुलिस बाइक के मालिक का विवरण खंगाल रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जांच की जा रही है ताकि अपराधियों का सुराग मिल सके।