Bihar News : सिवान के डॉ. शशिकांत राय को ऑक्सिजन मैन से मिली प्रेरणा, जरुरतमंदों के बीच किया कम्बल वितरण
PATNA : पटना के विग्रहपुर में शनिवार को जरूरतमंद महिलाओं के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह सेवा कार्य महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी, मोतिहारी के सहायक प्रोफेसर डॉ. शशिकांत राय द्वारा उनकी माता स्वर्गीय लालधारी देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर किया गया। सिवान जिले के बेलाव निवासी डॉ. राय ने बताया कि वे पटना के सामाजिक कार्यकर्ता गौरव राय से प्रेरित होते हैं और अपनी माता की स्मृति में जरूरतमंदों की मदद कर वे भावनात्मक तौर पर संतुष्टि महसूस करते हैं।
विग्रहपुर स्थित गौरव राय के कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग पचास महिलाओं को कंबल प्रदान किए गए। मौके पर मौजूद गौरव राय ने कहा कि छोटे-छोटे सामाजिक प्रयास भी जरूरतमंद परिवारों के लिए बड़ी मदद साबित हो सकते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि उनकी शुरू की गई जनसेवा की मुहिम अब धरातल पर प्रभाव दिखा रही है। लोग अपने स्वर्गीय परिजनों की याद में सहायता प्रदान करने के लिए उनसे संपर्क कर रहे हैं, जो समाज में सकारात्मक बदलाव का संकेत है।
गौरव राय, जिन्हें पटना में “ऑक्सिजन मैन” के नाम से जाना जाता है, ने अब तक 100 से अधिक बार रक्तदान कर प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय रिकॉर्ड बनाया है। वे बिना किसी एनजीओ के सहयोग के सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने में विश्वास रखते हैं। उनका कहना है कि यदि हर व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुसार समाज की मदद करे तो कई जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां लाई जा सकती हैं।