Railway News: बिहार चुनाव के बाद काम पर लौटना हुआ आसान, रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें, देखिए शेड्यूल

Railway News: बिहार चुनाव के बाद काम पर लौटना हुआ आसान, रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें, देखिए शेड्यूल

East Central Railway - फोटो : social media

Bihar Election 2025:  बिहार विधानसभा चुनाव और त्योहारी सीजन के समाप्त होते ही अब ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद बड़ी संख्या में लोग अब रोजगार के लिए परदेश लौट रहे हैं, जिससे बिहार से चलने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। यात्रियों की सुविधा और भीड़ नियंत्रण के लिए पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल ने विशेष तैयारियां की हैं और कई स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है।

पूर्णिया कोर्ट–आनंद विहार स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 05579 पूर्णिया कोर्ट–आनंद विहार स्पेशल 14 नवंबर को शाम 4:30 बजे पूर्णिया से रवाना होगी। यह ट्रेन बनमंखी, मुरलीगंज, दौरम मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर, सकरी, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर और बरेली होते हुए आनंद विहार पहुंचेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन में 3ए श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।

सहरसा–एलटीटी स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 05585 सहरसा–एलटीटी स्पेशल 14 नवंबर को शाम 5:45 बजे सहरसा से रवाना होगी। यह ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, हसनपुर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, दानापुर, सतना, जबलपुर और मनमाड होते हुए एलटीटी (लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई) पहुंचेगी। इस ट्रेन में 2ए, 3ए, 3ई, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच उपलब्ध रहेंगे।

रेलवे की अपील

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन की वर्तमान स्थिति और समय की जानकारी NTES ऐप से अवश्य प्राप्त करें। रेलवे ने कहा कि त्योहारों के दौरान भीड़ बढ़ना आम बात है, लेकिन यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा।