BPSC TRE-3: ACS सिद्धार्थ के बाद शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का बड़ा बयान, इस दिन होगी BPSC TRE-3 में सफल अभ्यर्थियों की ज्वाइनिंग...
BPSC TRE-3: TRE-3 में सफल अभ्यर्थी लंबे समय से अपनी ज्वाइनिंग के इंतजार में बैठे हैं। लेकिन शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने साफ कर दिया है कि अब अभ्यर्थियों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। शिक्षा मंत्री ने बताया है कि शिक्षकों की ज्वाइनिंग कब होगी।

BPSC TRE-3: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE-3 में चयनित सैकड़ों अभ्यर्थियों की ज्वाइनिंग अब तक स्कूलों में नहीं हो सकी है। जिससे राज्य भर में नाराजगी की लहर फैल गई है। टीआरई-3 में पास शिक्षक लगातार अपनी ज्वाइनिंग को लेकर मांग कर रहे हैं। इसी बीच आज शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बड़ा बयान दिया है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया है कि टीआरई-3 में सफल शिक्षकों को पोस्टिंग कब होगी। शिक्षा मंत्री ने साफ कर दिया है कि विभाग इस क्षेत्र में काम कर रहा है और शिक्षकों को परेशान होने की जरुरत नहीं है।
शिक्षा मंत्री ने किया साफ कब होगी ज्वाइनिंग
जनता दल यूनाइटेड (JDU) कार्यालय में दानवीर भामाशाह की जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जहां सीएम नीतीश के साथ जदयू के तमाम नेता और मंत्री मौजूद थे। कार्यक्रम से बाहर निकलते वक्त शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान बताया कि टीआरई-3 के सफल शिक्षकों की ज्वाइनिंग कब होगी। मंत्री सुनील कुमार से जब पूछा गया कि टीआरई-3 में सफल अभ्यर्थी कब से अपनी ज्वाइनिंग को लेकर मांग कर रहे हैं तो उनकी ज्वाइनिंग कब होगी। इस पर सुनील कुमार ने कहा कि जल्द ही टीआरई-3 में सफल अभ्यर्थियों की ज्वाइनिंग होगी। उन्होंने इस दौरान इस बात को भी दोहराया कि 2025 में सीएम नीतीश के नेतृत्व में मजबूती से एनडीए सरकार बनेगी।
सोमवार तक ज्वाइनिंग कर लेंगे शिक्षक
गौरतलब हो कि, इसके पहले "शिक्षा की बात हर शनिवार" कार्यक्रम में एक सवाल का जवाब देते हुए डॉ. सिद्धार्थ ने भी शिक्षकों के ज्वाइनिंग को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है और अब शिक्षकों की पोस्टिंग उन स्कूलों में की जाएगी जहां शिक्षकों की भारी कमी है। इस कदम से बच्चों और शिक्षकों के अनुपात में संतुलन बनाया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि TRE-3 के सभी शिक्षक सोमवार से अपने-अपने स्कूलों में ज्वाइन कर काम शुरू कर देंगे, और इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आएगी।
TRE-3 के शिक्षकों का इंतजार
बता दें कि, TRE-3 के शिक्षक लंबे समय से ज्वाइनिंग का इंतजार कर रहे हैं। फरवरी 2024 में जब टीआरई-3 का विज्ञापन आया था, तब से अब तक लगभग 14 महीने बीत चुके हैं। नौ मार्च 2025 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान, पटना में नियुक्ति पत्र भी बांटे थे।लेकिन डेढ़ महीने बाद भी शिक्षक स्कूलों में ज्वाइन नहीं कर पाए, जिससे नाराज होकर बिहार स्टूडेंट यूनियन और शिक्षक संघ ने आंदोलन का एलान कर दिया। यूनियन के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि जिस गांधी मैदान में मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र दिए, अब उसी गांधी मैदान में नियुक्ति के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है।TRE-3 के शिक्षक अपनी नियुक्ति की प्रक्रिया में देरी को लेकर सरकार से नाराज़ हैं और तेजी से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पटना से अभिजीत की रिपोर्ट