Mumbai Fire: मुंबई बांद्रा मॉल में लगी भीषण आग, 14 घंटे बाद भी जारी है बूझाने का काम जारी, आस-पास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल
Mumbai Fire: मुंबई के बांद्रा स्थित लिंक स्क्वायर मॉल में मंगलवार तड़के भीषण आग लग गई। 14 घंटे बाद भी फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटा है।

Mumbai Fire: मुंबई के बांद्रा इलाके में इलेक्ट्रॉनिक सामान के शोरूम में मंगलवार तड़के भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए 14 घंटों से काम जारी है। अधिकारियों ने आग लगने की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। बांद्रा वेस्ट इलाके में लिंकिंग रोड स्थित लिंक स्क्वायर मॉल में तड़के 4:10 बजे आग लगी।
आग शुरू में ग्राउंड लेवल तक थी, हालांकि, बाद में यह ऊपरी मंजिलों तक पहुंच गई। आग की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सुबह करीब छह बजकर 25 मिनट से फायर ब्रिगेड की टीम आग बूझाने में लगी हुई है।
A major fire broke out early Tuesday morning at Croma mall located in the basement of Link Square Mall on Linking Road, Bandra (West). The incident was first reported to the Mumbai Fire Brigade (MFB) at 4:11 am.
— Richa Pinto (@richapintoi) April 29, 2025
According to officials, the fire was initially classified as a… pic.twitter.com/WtPiBBujYF
आग लगने की वजह से आस-पास के इमारत को एहतियातन खाली करा लिया गया है। मुंबई दमकल विभाग के प्रमुख रवींद्र अंबुलगेकर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पहुंच चुके थे। दमकल की कम से कम 13 गाड़ियां और अग्निशमन संबंधी अन्य वाहन मौके पर हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। अधिकारी ने बताया, ‘‘शाम 5.20 बजे तक आग चारों ओर फैल चुकी थी, जबकि अग्निशमन अभियान जारी है। पिछले दो दिन में महानगर में भीषण आग लगने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले रविवार को बलार्ड एस्टेट इलाके में उस इमारत में भीषण आग लग गई थी जहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का कार्यालय है।