Bihar News : बिहार में बिजली कम्पनियों ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, 90 प्रतिशत से अधिक सरकारी भवनों में लगे स्मार्ट प्रीपेड मीटर
Bihar News : बिहार में बिजली कंपनियों ने बड़ी कम्पनियों ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. राज्य के 90 फीसदी सरकारी भवनों में स्मार्ट मीटर लगा दिए गए हैं. जिससे बिलिंग में पारदशिता आई है...पढ़िए आगे

PATNA : राज्य सरकार द्वारा बिहार में सभी उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का निर्णय लिया गया। इसके अंतर्गत प्राथमिकता के आधार पर सभी सरकारी भवनों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं। अब तक 90 प्रतिशत से अधिक सरकारी भवनों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा चुके हैं। राज्य के कुल 62061 सरकारी भवनों में से अब तक 55982 भवनों में स्मार्ट मीटर सफलतापूर्वक अधिष्ठापित किए जा चुके हैं। नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा 35,956 सरकारी भवनों के विरुद्ध 33,111 भवनों एवं साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा 26,105 सरकारी भवनों के विरुद्ध 22,871 में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा चुके हैं।
आम उपभोक्ताओं के परिसरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के साथ साथ सरकारी भवनों में भी बड़ी संख्या में मीटर अधिष्ठापित किए गए हैं। इससे उपभोक्ताओं में स्मार्ट प्रीपेड मीटर से संबंधित भ्रांतियां दूर होंगी। सरकारी भवनों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टालेशन के प्रगति की नियमित समीक्षा स्वयं मुख्य सचिव, बिहार अमृत लाल मीणा द्वारा की जा रही है, जिससे कार्य में अपेक्षित प्रगति हुई है।
राज्य सरकार ने इस प्रणाली को न केवल तकनीकी बदलाव के रूप में नहीं, बल्कि एक जन-अभियान के रूप में देखा है। आम नागरिक अपने नजदीकी विद्युत या अन्य सरकारी कार्यालय में जाकर इसकी कार्यप्रणाली को समझने के साथ ही इसका तुलनात्मक अध्ययन भी कर सकते हैं। इस हेतु कई सरकारी भवनों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के साथ ही पुराना मीटर को भी लगा रहने दिया गया। ताकि आम उपभोक्ता जा कर देख सकते हैं कि दोनों मीटर के रीडिंग में कोई फर्क नहीं हैं। इससे न सिर्फ बिलिंग में पारदर्शिता आई है, बल्कि विवादों में भी कमी हुई है।