ऊर्जा क्षेत्र में नई क्रांति का संकल्प: विद्युत भवन में ऊर्जा सचिव ने फहराया तिरंगा, मुफ्त बिजली और सौर ऊर्जा पर दिया जोर
77वें गणतंत्र दिवस के गौरवशाली अवसर पर पटना स्थित विद्युत भवन में देशभक्ति का जज्बा देखने को मिला। ऊर्जा सचिव सह सीएमडी मनोज कुमार सिंह ने तिरंगा फहराकर राज्यवासियों को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प दोहराया।
Patna - बिहार की राजधानी पटना स्थित विद्युत भवन में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर ऊर्जा सचिव सह बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (CMD) मनोज कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। कार्यक्रम में ऊर्जा विभाग के तमाम वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने संविधान की रक्षा और जनसेवा का संकल्प लिया।
संविधान के आदर्श और विभाग की प्रतिबद्धता
झंडोत्तोलन के बाद सभा को संबोधित करते हुए ऊर्जा सचिव मनोज कुमार सिंह ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऊर्जा विभाग संविधान के मूल्यों और लोकतांत्रिक आदर्शों के अनुरूप राज्य के विकास में अपनी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग का लक्ष्य केवल बिजली पहुँचाना नहीं, बल्कि उसे सुलभ और पारदर्शी बनाना है।
नवीकरणीय ऊर्जा और सरकारी योजनाओं पर फोकस
सिंह ने विभाग की भविष्य की प्राथमिकताओं को साझा करते हुए बताया कि बिहार अब नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable Energy) की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहा है। उन्होंने निम्नलिखित प्रमुख योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की बात कही:
- पीएम सूर्यघर योजना: घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाकर उपभोक्ताओं को आत्मनिर्भर बनाना।
- कुसुम योजना: किसानों को सिंचाई के लिए सौर ऊर्जा से संचालित पंप प्रदान करना।
- मुफ्त बिजली योजना: सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना।
उपभोक्ता सेवा और ग्रिड स्थिरता सर्वोच्च प्राथमिकता
ऊर्जा सचिव ने स्पष्ट किया कि बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित निस्तारण विभाग की कार्यशैली का मुख्य हिस्सा है। उन्होंने तकनीकी अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रिड की स्थिरता (Grid Stability) सुनिश्चित करने के लिए आधुनिक तकनीकों का प्रयोग किया जाए, ताकि राज्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति बनी रहे।
डी.ए.वी. के बच्चों ने बांधा समां
समारोह के दौरान देशभक्ति का माहौल तब और गहरा गया जब डी.ए.वी. स्कूल के स्कूली बच्चों ने सुमधुर स्वर में राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी। बच्चों के उत्साह ने कार्यक्रम में नई ऊर्जा भर दी। इस अवसर पर नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक राहुल कुमार समेत दोनों डिस्कॉम (NBPDCL और SBPDCL) के वरिष्ठ अधिकारी एवं भारी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।