Bihar accident - दर्दनाक सड़क हादसा, सड़क पर अचानक भैंस से बचने की कोशिश इंजीनियरिंग के छात्र की मौत, बहन नाजुक
bihar accident - बहन के साथ बाइक पर जा रहे इंजीनियरिंग छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं बहन की हालत भी नाजुक बताई जा रही है।
Bhagalpur - भागलपुर शाहकुंड प्रखंड के जानीपुर गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक की पहचान उत्कर्ष कुमार, पिता विनोद कुमार के रूप में हुई है। विनोद कुमार स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त कर्मी हैं उत्कर्ष लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था।
परिजनों ने बताया कि उत्कर्ष अपनी बहन दामिनी के साथ किसी जरूरी काम से नाथनगर जा रहा था घर से निकलने के करीब 500 मीटर की दूरी पर एक भैंस अचानक सड़क पर दौड़ पड़ी, जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया बाइक फिसलने से उत्कर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई फिलहाल बहन का इलाज चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही शाहकुंड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया
रिपोर्ट --balmukund kumar भागलपुर