Patna Crime: पटना में गोलीबारी से दहशत! अपराधियों के हौसले बुलंद, महिला हुई घायल
Patna Crime: पटना में दिनदहाड़े 4-5 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें बेबी देवी नाम की महिला को गोली लग गई है। घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और इलाके में डर का माहौल है।

Patna Crime: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर है। जहां अपराधी बेलगाम हो गए है। ढलती शाम में अपराधियों ने फिर एक बार इलाके को दहला दिया है।लगभग 4 से 5 राउंड फायरिंग कर अपराधी फरार हुए है इस फायरिंग की घटना में एक महिला को गोली लगी है ।घायल महिला का नाम बेबी देवी है ।जो खतरे से बाहर बतलाई जा रही है।फिलहाल आनन फानन में पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से महिला को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है ।
घायल महिला के भाई ने बताया कि 2 बाइक और एक स्कूटी पर सवार होकर अपराधी आए थे और किसी से विवाद कर रहे थे जिसके बाद दनादन गोलीबारी कर दी, जिसमें वहां मौजूद एक महिला को गोली जा लगी है ।फिलहाल घटना स्थल पर डीएसपी 2 गौरव कुमार, मुसल्लहपुर थाना और बहादुरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और छानबीन में जुटी है।मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से खोखा बरामद किया है वही अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट