NDA की जीत से बौराए भाजपा वाले बड़का नेता मिश्राजी पहुच गए साथी संग थाने आखिर क्यों? जानिए
राजधानी पटना से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है जहाँ NDA की प्रचंड जीत से बौराए भाजपा के एक बड़े नेता जी अपने साथी संग नशे में धुत्त होकर हंगामा करते धरा कर न केवल थाने पहुच गए बल्कि बाकायदा चालान कर दिए गए हैं
N4N डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड जीत के बाद पटना समेत सूबे के विभिन्न जिलो के भाजपा कार्यालय में उत्सव का माहौल देखने को मिला। जीत की खुशी में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इसके बाद ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर नृत्य हुआ और आतिशबाजी हुई। लेकिन इसी बीच राजधानी पटना से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है जहाँ NDA की प्रचंड जीत से बौराए भाजपा के एक बड़े नेता जी अपने साथी संग नशे में धुत्त होकर हंगामा करते धरा कर न केवल थाने पहुच गए बल्कि बाकायदा चालान कर दिए गए हैं। वही उनकी कार थाना परिसर में खड़ी है जिस पर सवार होकर साथी संग मिश्रा जी शराब के नशे में धुत्त होकर सडको पर तफरी करते हुये एक निजी अस्पताल के सामने सड़क पर पहुचकर हंगाम करने लगे।
बढ़ते हंगामे को देखते हुए आसपास के लोगों जब इसका विरोध किया तो भाजपा के नेता और हाई कोर्ट के अधिवक्ता के तौर पर अपनी पहचान बताते हुए संजीव कुमार मिश्र ने जमकर हंगामा कारण शुरू कर दिया, इसको देखते हुए स्थानी लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीए कंकडबाग थाने को दी। मिली सुचना पर पहुची पुलिस ने भाजपा नेता और उनके साथी को G सेक्टर से वैगेनेर कार संग हिरासत में लेते हुए थाना लाया और सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत करने खातिर चालान कर दिया है।