BIHAR TRAFFIC - ट्रैफिक रुट चेंज करने के बाद भी एम्स फुलवारी साइड से चल रही ट्रकें, जिला प्रशासन का आदेश का नहीं दिख रहा असर

BIHAR TRAFFIC - पटना में ट्रकों के लिए रूट चेंज करने के फैसले का असर नजर नहीं आ रहा है। रोक के बावजूद बिहटा फुलवारीशरीफ रुट पर हजारों ट्रकें फंसी हुई है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

BIHAR TRAFFIC - ट्रैफिक रुट चेंज करने के बाद भी एम्स फुलवारी साइड से चल रही ट्रकें, जिला प्रशासन का आदेश का नहीं दिख रहा असर
नए ट्रैफिक प्लान का नहीं हो रहा पालन- फोटो : सुमित कुमार

PATNA - पटना को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने शहर में ट्रकों की इंट्री पर रोक लगाने का फैसला लिया था। पिछले सप्ताह प्रशासन ने ट्रकों को नौबतपुर, एम्स, फुलवारीशरीफ जीरो माइल होते हुए गांधी सेतु जाने पर रोक लगाने का फैसला लिया था। लेकिन इस आदेश का असर नजर नहीं आ रहा है। इस रुट पर अभी भी ट्रकों की आवाजाही जारी है। जिसको लेकर लोगों में नाराजगी नजर आ रही है। 

नए आदेश के अनुसार इन ट्रकों को पटना रिंग रोड से (बिहटा-सरमेरा रोड से बेलदारीचक से गोपालपुर से जीरो माइल से गांधी सेतु पहुंचना है। लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा है। बिहटा, एम्स फुलवारी शरीफ रोड पर अभी भी एक हजार के करीब ट्रकें फंसी हुई है। जिससे परेशानी बढ़ी हुई है। 

रात में सिर्फ तीन घंटे गांधी सेतु से गुजरेगी ट्रकें

पटना के गांधी सेतु पर लगने वाले महाजाम को खत्म करने का प्रशासन अब इंतजाम कर दिया है। पटना में बढ़ते जाम को लेकर पटना डीएम के आदेश पर गांधी सेतु से रात 11 से सुबह 5 बजे के बीच भारी वाहनों का परिचालन किया जाता था। इसके बदले रात्रि में केवल 12 बजे से 3 बजे के बीच गांधी सेतु से सिर्फ 500 बालू लदे ट्रकों को जाने की अनुमति दी जाएगी। 

REPORT - SUMIT KUMAR


Editor's Picks