फतुहा पुलिस के चक्रव्यूह में फंसे 25 लाख के केमिकल तस्कर, दबोचे गए अपराधी, ट्रक ड्राइवर ही निकला लुटेरा

महज 6 घंटे के भीतर 25 लाख रुपये के कीमती केमिकल चोरी कांड का सफल उद्भेदन किया है। गुजरात से कोलकाता जा रहे नेफ्ता केमिकल को चालक ने ही बेचने की साजिश रची थी।

Patna - पटना के फतुहा थाना पुलिस ने अपनी तत्परता दिखाते हुए 25 लाख रुपये मूल्य के कीमती 'फुल रेंज नेफ्ता' केमिकल चोरी मामले का महज 6 घंटे में पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने न केवल चोरी किया गया केमिकल बरामद किया, बल्कि साजिश रचने वाले टैंकर चालक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से तस्करी में इस्तेमाल तीन वाहन और मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।

लालच में रची चोरी की झूठी कहानी 

मामले की शुरुआत तब हुई जब गुजरात से कोलकाता के लिए निकला 'फुल रेंज नेफ्ता' से भरा टैंकर फतुहा पहुंचा। राजस्थान निवासी चालक जगदीश चौधरी ने अधिक पैसा कमाने के लालच में टैंकर मालिक नसीम हुसैन को फोन कर सूचना दी कि गाड़ी से केमिकल चोरी हो गया है। मालिक ने तुरंत फतुहा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जब चालक से कड़ाई से पूछताछ की, तो उसकी बातों में विरोधाभास मिला। तकनीकी साक्ष्यों के सामने आते ही चालक ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

छापेमारी में रंगे हाथ धराए खरीदार 

चालक की निशानदेही पर पुलिस ने फतुहा इंडस्ट्रियल एरिया में छापेमारी की। वहाँ से पुलिस ने केमिकल के खरीदार अमित कुमार प्रसाद (सीवान) और शंभू कुमार (परसा बाजार) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से दो पिकअप वैन बरामद की, जिस पर 12 ड्रमों में भरा कुल 2400 लीटर कीमती नेफ्ता केमिकल लदा हुआ था। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त एक हुंडई कार भी जब्त की गई है।

औद्योगिक उपयोग में आता है यह केमिकल 

बता दें कि 'फुल रेंज नेफ्ता' एक अत्यंत ज्वलनशील पेट्रोकेमिकल है। इसका उपयोग मुख्य रूप से नेल पॉलिश, पेंट, थिनर और प्लास्टिक उत्पाद बनाने में किया जाता है। इसकी ऊंची कीमत के कारण ही चालक ने इसे अवैध रूप से बेचने की साजिश रची थी। डीएसपी प्रथम अवधेश कुमार ने बताया कि इस सफल कार्रवाई में थानाध्यक्ष समेत पूरी टीम की अहम भूमिका रही। बुधवार को तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

Report - anil kumar