Bihar News : ‘परिजन नहीं माने तो प्रेमी को ही भगा ले गई प्रेमिका’, मुजफ्फरपुर की राज नंदनी ने मंदिर में रचाई शादी, वीडियो जारी कर दी चेतावनी

Bihar News : मुजफ्फरपुर में परिजन नहीं माने तो प्रेमिका ने प्रेमी को भगाकर शादी कर लिया. अब वह परिजनों से बचाने की गुहार वीडियो के माध्यम से लगा रही है......पढ़िए आगे

Bihar News : ‘परिजन नहीं माने तो प्रेमी को ही भगा ले गई प्रे
प्रेमिका ने रचाई शादी - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से प्यार और बगावत की एक अनोखी कहानी सामने आई है। जहाँ आमतौर पर प्रेमी अपनी प्रेमिका को भगाकर ले जाते हैं, वहीं कुढ़नी थाना क्षेत्र के चढ़ुआ गांव की एक युवती ने दावा किया है कि वह खुद अपने प्रेमी को 'भगाकर' ले गई और शादी रचा ली। अब इस नवविवाहित जोड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवती अपने परिजनों पर गंभीर आरोप लगा रही है।

दो महीने तक परिजनों से लगाई गुहार

वायरल वीडियो में युवती अपनी पहचान कुढ़नी के चढ़ुआ गांव निवासी जियालाल महतो की पुत्री राज नंदनी कुमारी के रूप में दे रही है। राज नंदनी का कहना है कि वह पिछले दो महीनों से अपने माता-पिता और परिजनों से इस युवक के साथ अपनी शादी कराने की जिद कर रही थी। लेकिन परिजन समाज और लोकलाज के डर से तैयार नहीं हुए। युवती का दावा है कि परिजनों ने अंततः गुस्से में आकर यहाँ तक कह दिया कि— "जाओ तुम खुद शादी कर लो, हम नहीं कराएंगे।"

मंदिर में लिए सात फेरे, सोशल मीडिया पर किया ऐलान

परिजनों की बेरुखी के बाद राज नंदनी ने खुद कदम उठाया और अपने प्रेमी के साथ घर छोड़ दिया। वायरल वीडियो में दोनों शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं और राज नंदनी के गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर है। युवती ने बताया कि उन दोनों ने एक मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली है। वीडियो के जरिए उसने अपने प्यार का सार्वजनिक ऐलान करते हुए यह संदेश दिया है कि अब वे एक-दूसरे के हो चुके हैं।

परिजनों को दी चेतावनी, सुरक्षा की गुहार

वीडियो में राज नंदनी ने अपने मायके वालों को कड़े लहजे में चेतावनी भी दी है। उसने कहा कि "अगर अब मेरे पति या उनके घरवालों के साथ किसी भी तरह की अनहोनी होती है, तो इसके लिए सीधे तौर पर मेरे घरवाले (मायके वाले) जिम्मेदार होंगे।" युवती को डर है कि इस अंतर्जातीय या प्रेम विवाह के बाद उसके पति के परिवार को प्रताड़ित किया जा सकता है, इसलिए उसने सोशल मीडिया के जरिए अपनी सुरक्षा की बात कही है।

संस्कार बनाम प्यार की बहस

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद समाज में एक नई बहस छिड़ गई है। जहाँ कुछ लोग इसे युवती का साहस मान रहे हैं, वहीं कई लोग इसे संस्कारों की हार बता रहे हैं। स्थानीय लोगों के बीच यह चर्चा का विषय है कि जो माता-पिता बच्चों को उंगली पकड़कर चलना सिखाते हैं, वही बच्चे बड़े होकर अपने प्यार के लिए अपनों पर ही उंगली उठाने लगते हैं। फिलहाल, इस मामले में किसी पक्ष द्वारा थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराने की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

मणिभूषण की रिपोर्ट