Patna Crime - पटना में गोल्ड लोन फाइनेंस की महिला कर्मी से किया दुष्कर्म, फिर अश्लील वीडियो के जरिए करने लगा ब्लैकमेल, पीड़िता ने उठाया यह खतरनाक कदम

Patna Crime - गोल्ड लोन फाइनेंस की महिला कर्मी से पहले दोस्ती बढ़ाई, फिर नशा की दवा खिलाकर उससे रेप किया। बाद में उसे ब्लैकमेल करने लगा।

फाइनेंस महिला कर्मी से रेप।- फोटो : अनिल कुमार

Patna - एक तरफा लव सेक्स और धोखा महिला के साथ धोखे से दुष्कर्म करने के बाद लगातार आरोपी शादीशुदा महिला का चीरहरण कर रहा था। जिससे तंग आकर महिला पति के साथ जक्कनपुर थाना पहुंची और मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पटना सिटी से गिरफ्तार किया है>

जान पहचान बढ़ाया, फिर बेहोश कर किया दुष्कर्म

 मामला पटना के जक्कनपुर का है जहां मिली शिकायत पर करवाई मे दुष्कर्म के आरोपी अमित शर्मा को गिरफ्तार किया है।बताया जा रहा है कि iifl Gold लोन फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में कार्यरत महिला कर्मी की जान पहचान हुई ।लिखित आवेदन में कहा गया कि जान पहचान के बाद दोस्ती हुई और बहाने से अमित शर्मा ने उसे होटल में ले गया जहां कोलड्रिंक में नशा का दवा मिला कर धोखे से पिला दिया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया ।

वीडियो  बनाकर करने लगा ब्लैकमेल

पीड़िता का आरोप है कि गिरफ्तार अमित शर्मा ने दुष्कर्म का वीडियो बना रखा था जिसको दिखा कर पीड़िता के साथ कई बार मुंह कला किया ।बाद में उसके प्रताड़ना से  तंग आकर महिला ने अपने पति को सारी बात बतलाई और हिम्मत जुटा पति के साथ जक्कनपुर थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है।

पीड़िता एक बच्चे की मां है वही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने की कवायद में जुटी है ।

पटना से अनिल की रिपोर्ट