Bihar News: बिहार में सुरक्षित नहीं है महिलाएं? महिला दुकानदार से बदसलूकी, थाने की दहलीज पर बदमाशों ने मचाया तांडव!

Bihar News:बिहार में थाने से चंद कदम दूरी पर दिनदहाड़े गुंडागर्दी की जाती है...महिला दुकानदार के साथ बदसलूकी की जाती है ऐसे में सवाल उठता है कि, आखिर पुलिस का खौफ क्यों नहीं? पॉश इलाकों का अगर यह हाल है तो बाकि पटना का क्या होगा?

महिला दुकानदार के साथ बदसलूकी - फोटो : social media

Bihar News:  पटना के पॉश इलाके में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। ताजा मामला राजधानी के एसके पुरी थाना क्षेत्र के बोरिंग रोड स्थित सेक्टर-2 का है। जहां थाने से महज चंद कदम की दूरी पर एक महिला दुकानदार के साथ बदसलूकी, तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगा है।

महिला दुकानदार के साथ बदसलूकी 

पीड़िता मीरा कुमारी ने आरोप लगाया है कि मनोज कुमार झा और रंजन कुमार उर्फ रंजन सिंहा लगातार उन्हें दुकान खाली करने और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। धमकियों को नजरअंदाज करने पर 23 जनवरी 2026 को आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी दुकान पर हमला किया। पीड़िता के अनुसार, गुरुवार को एक उजले रंग की कार से 6 से 7 युवक पहुंचे और उनके साथ बदसलूकी की। इस दौरान दुकान का ताला तोड़ने की कोशिश की गई, असफल रहने पर आसपास तोड़फोड़ की गई और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

हालांकि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़िता का आरोप है कि मनोज कुमार और रंजन कुमार सिंहा उर्फ सूरज सिंहा, अमित रॉय के इशारे पर जबरन दुकान पर कब्जा करने के उद्देश्य से लगातार दबाव बना रहे हैं। घटना के बाद पीड़िता ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

पुलिस कार्यशैली पर फिर उठा सवाल 

मीरा कुमारी का कहना है कि खुद को “सुशासन” कहने वाली व्यवस्था में महिलाओं की सुरक्षा की हकीकत इस घटना से साफ हो जाती है। उन्होंने कहा कि आज महिलाओं के लिए अपना गुजर-बसर करना भी मुश्किल होता जा रहा है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों में दहशत का माहौल देखा गया। फिलहाल पीड़िता ने एसके पुरी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा दी है। अब देखने वाली बात यह होगी कि सरकार और पुलिस प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट