Bihar News : नीतीश कुमार को पांच आदमी कर रहे हैं बर्बाद, जदयू के लोगों ने रची अपमानित कराने की साजिश, राबड़ी देवी ने नाम लेकर किया खुलासा

Bihar News : बिहार विधान परिषद में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कहा कि उनके ही दल जदयू के पांच नेता हैं जो उन्हें बर्बाद कर रहे हैं. इसी कारण सीएम नीतीश के अपमानित करने वाले बयान आते हैं.

Nitish Kumar and Rabri Devi
Nitish Kumar and Rabri Devi - फोटो : news4nation

Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने सनसनीखेज दावा किया है. बिहार विधान परिषद में राबड़ी देवी और नीतीश कुमार के बीच हुई जोरदार बहसबाजी के बाद उन्होंने जदयू को लेकर यह दावा किया. राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार के पीछे पांच आदमी लगे हुए हैं. वही लोग सिखाता है, वही लोग कान में बोलता है और नीतीश कुमार वही बोलते हैं. ललन सिंह, संजय झा, विजय चौधरी और अशोक चौधरी वे लोग हैं जो उनका कान फूंकता है. यही वे लोग हैं जो नीतीश कुमार को बेइज्जत करते हैं. 


उन्होंने  नीतीश कुमार को भंगेड़ी कहा. उन्होंने कहा कि वे भांग पीकर आते हैं. नीतीश कुमार महिलाओं को अंट-शंट बोलते हैं. नीतीश कुमार महिलाओं को बेइज्जत करने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश न सिर्फ हमको बल्कि पूरे बिहार की महिला को बेइज्जत करते हैं.


उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि 2005 से पहले महिला कपड़ा नहीं पहनती थी. उन्होंने कहा कि हम भी पूछते हैं कि क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर की महिला और बहन बेटी वर्ष 2005 के पहले बिना कपड़ा पहने रहती थी. क्या उनके घर की महिलाएं निर्वस्त्र घूमती थी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने मुझे सदन में दूसरी बार बेइज्जत किया है.


दरअसल, विधान परिषद में सत्ता पक्ष की टिप्पणी पर राबड़ी देवी ने आपत्ति जताई. उन्होंने वर्ष 2005 के पूर्व बिहार में कुछ नहीं होने के सत्ता पक्ष के आरोपों पर नाराजगी जताई. उन्होंने नीतीश कुमार को भी निशाने पर लिया. कटाक्ष करते हुए कहा कि 'आपके घर के लोग कपड़ा भी नहीं फंता था'. इस बीच सीएम नीतीश ने जोरदार तरीके से प्रतिकार किया. उन्होंने राबड़ी देवी को कहा कि जिस दौर में आप मुख्यमंत्री थी हम भी केंद्र में मंत्री थे. मैंने देखा है कि कैसे बिहार में कोई काम नहीं हुआ था. 


राबड़ी देवी  ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार महिलाओं का अपमान करते हैं. वहीं सीएम नीतीश ने कहा कि उन्होंने कितना कुछ महिलाओं के लिए किया है. महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया. महिलाओं के लिए शिक्षा की बेहतर व्यवस्था की. इस बीच सदन में जोरदार हंगामा होता रहा और राबड़ी देवी सहित राजद के सदस्य सदन से बाहर चले गए. 


Editor's Picks