Indian Railway Cancelled Trains: बिहार में कोहरे ने बिगाड़ा रेल शेड्यूल, 24 रद्द, कई के संचालन दिनों में कटौती, रेल यात्री लिस्ट देख लें

Indian Railway Cancelled Trains:घने कोहरे और दृश्यता में कमी के मद्देनज़र दिसंबर 2025 से मार्च 2026 तक बिहार से खुलने और गुजरने वाली कुल 48 ट्रेनों के संचालन पर प्रत्यक्ष असर पड़ेगा।

बिहार से हुजरने वाली 24 ट्रेनें रद्द- फोटो : social Media

Indian Railway Cancelled Trains:घने कोहरे और दृश्यता में कमी के मद्देनज़र पूर्व मध्य रेल ने सर्दियों के मौसम में संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। दिसंबर 2025 से मार्च 2026 तक बिहार से खुलने और गुजरने वाली कुल 48 ट्रेनों के संचालन पर प्रत्यक्ष असर पड़ेगा। इनमें 24 ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी, जबकि 24 ट्रेनों के परिचालन दिवस कम कर दिए गए हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार यह निर्णय रेल यातायात की सुरक्षा और दुर्घटना-नियंत्रण के मद्देनज़र लिया गया है, ताकि घने कुहासे में ट्रेनों की आवाजाही ‘मेहफूज़’ (सुरक्षित) रह सके।

पूर्व मध्य रेल के अनुसार कि कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन क्रमिक रूप से प्रभावित रहेगा। 12177 हावड़ा–मथुरा जंक्शन चंबल एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक आगरा कैंट–मथुरा सेक्शन के बीच रद्द रहेगी। वहीं 12178 मथुरा–हावड़ा चंबल एक्सप्रेस एक दिसंबर से 23 फरवरी तक इसी खंड में नहीं चलेगी। यह रद्दीकरण कोहरे की स्थिति और रेल सुरक्षा-मानकों को ध्यान में रखते हुए अनिवार्य कदम बताया गया है।

इसी क्रम में बिहार से होकर गुजरने वाली कई लंबी दूरी की ट्रेनें भी प्रभावित होंगी। 11123 ग्वालियर–बरौनी एक्सप्रेस एक दिसंबर से 26 फरवरी तक हर सोमवार और गुरुवार को रद्द रहेगी, जबकि वापसी दिशा में 11124 बरौनी–ग्वालियर एक्सप्रेस दो दिसंबर से 27 फरवरी तक हर मंगलवार और शुक्रवार को नहीं चलेगी। इसी तरह, 12988 अजमेर–सियालदह एक्सप्रेस दो दिसंबर से 28 फरवरी तक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रद्द रहेगी। 12987 सियालदह–अजमेर एक्सप्रेस भी दो दिसंबर से एक मार्च तक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को निरस्त रहेगी।

हावड़ा–काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस (13019) सात दिसंबर से 22 फरवरी तक प्रत्येक रविवार को और काठगोदाम–हावड़ा (13020) नौ दिसंबर से 24 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार को रद्द रहेगी। कोलकाता–अमृतसर एक्सप्रेस (12317) सात दिसंबर से 22 फरवरी तक हर रविवार को तथा वापसी दिशा में (12318) नौ दिसंबर से 24 फरवरी तक हर मंगलवार को निरस्त की गई है।

इसी प्रकार पाटलिपुत्र–लखनऊ (15033) और पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (15034) एक दिसंबर से 11 फरवरी तक सोमवार, मंगलवार और बुधवार को नहीं चलेगी। पाटलिपुत्र–गोरखपुर (15079) तथा गोरखपुर–पाटलिपुत्र (15080) एक दिसंबर से एक फरवरी तक रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रद्द रहेगी।

रेलवे द्वारा जारी सूची के अनुसार कई अन्य प्रमुख ट्रेनें भी अलग-अलग तारीखों और दिनों में रद्द रहेंगी, जिनमें शामिल हैं—

● 22405/22406 भागलपुर–आनंद विहार गरीबरथ: 4 दिसंबर–26 फरवरी (गुरुवार), 3 दिसंबर–25 फरवरी (बुधवार)

● 12505/12506 कामाख्या–आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस: 3 दिसंबर–25 फरवरी (रविवार/बुधवार) तथा 5 दिसंबर–27 फरवरी (मंगलवार/शुक्रवार)

● 15483/15484 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस: 3 दिसंबर–28 फरवरी (बुध/शनिवार), 5 दिसंबर–27 फरवरी (शुक्र/सोमवार)

● 12523/12524 न्यू जलपाईगुड़ी–नई दिल्ली एक्सप्रेस: 2–24 दिसंबर (मंगलवार), 3–25 फरवरी (बुधवार)

● 15909/15910 अवध–आसाम एक्सप्रेस: 6 दिसंबर–28 फरवरी (शनिवार), 9 दिसंबर–3 मार्च (मंगलवार)

● 14111/14112 प्रयागराज–मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस: 1 दिसंबर–25 फरवरी

● 22197/22198 झांसी–कोलकाता एक्सप्रेस: 5 दिसंबर–27 फरवरी, 7 दिसंबर–1 मार्च

● 12327/12328 उपासना एक्सप्रेस: 2 दिसंबर–27 फरवरी, 3 दिसंबर–28 फरवरी

● 14003/14004 मालदा टाउन–नई दिल्ली एक्सप्रेस: 6 दिसंबर–28 फरवरी, 4 दिसंबर–26 फरवरी

● 14523/14524 हरिहर एक्सप्रेस (बरौनी–अम्बाला): 4 दिसंबर–26 फरवरी, 2 दिसंबर–24 फरवरी

● 14617/14618 जनसेवा एक्सप्रेस (पूर्णिया–अमृतसर): 3 दिसंबर–2 फरवरी, 1 दिसंबर–28 फरवरी

● 15903/15904 डिब्रूगढ़–चंडीगढ़ एक्सप्रेस: 1 दिसंबर–27 फरवरी, 3 दिसंबर–1 मार्च

● 15619/15620 गया–कामाख्या एक्सप्रेस: 1 दिसंबर–23 फरवरी, 2 दिसंबर–24 फरवरी

● 15621/15622 कामाख्या–आनंद विहार एक्सप्रेस: 4 दिसंबर–26 फरवरी, 5 दिसंबर–27 फरवरी

● 12873/12874 हटिया–आनंद विहार एक्सप्रेस: 1 दिसंबर–26 फरवरी, 2 दिसंबर–27 फरवरी

● 22857/22858 संतरागाछी–आनंद विहार एक्सप्रेस: 1 दिसंबर–2 मार्च, 2 दिसंबर–3 मार्च

● 18103/18104 टाटा–अमृतसर एक्सप्रेस: 1 दिसंबर–25 फरवरी, 3 दिसंबर–27 फरवरी

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व ट्रेन की स्थिति अवश्य जांच लें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके। रेलवे का कहना है कि कोहरे के मौसम में दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है, ऐसे में सुरक्षित संचालन और यात्रियों की हिफ़ाज़त सर्वोच्च प्राथमिकता है। आने वाले दिनों में आवश्यकता पड़ने पर शेड्यूल में और भी संशोधन किए जा सकते हैं।