Bihar Politics: 'बिहार में बैन होगी पॉलिथीन', पद संभालते ही सीएम नीतीश के मंत्री का बड़ा ऐलान, अधिकारियों का दिया 7 दिन का अल्टीमेटम

Bihar Politics: बिहार में अगले 7 दिनों के अंदर पॉलिथीन बैन हो जाएगी। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के नए मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी ने पदभार संभालते ही बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त आदेश दिया है।

बिहार में 7 दिनों में बैन होगी पॉलिथीन - फोटो : reporter

बिहार में नई सरकार की गठन हो गई है। सीएम नीतीश के साथ 26 अन्य ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की है। सभी मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है। अब एक एक कर मंत्री अपना अपना पदभार संभाल रहे हैं। इसी कड़ी में आज वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के नए मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी ने अपना पगभार  ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करते ही मंत्री जी ने बड़ा ऐलान कर दिया है। मंत्री ने सभी अधिकारियों को 7 दिनों का अल्टीमेटम दे दिया है। उन्होंने कहा है कि बिहार में अब पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगेगा।    

वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री ने संभाला पदभार

मिली जानकारी अनुसार राज्य में पॉलिथीन के इस्तेमाल पर अब सख्त रोक लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के नए मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी ने पदभार ग्रहण करते ही बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया है कि पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सिर्फ 7 दिनों के भीतर पूरे राज्य में पॉलिथीन पर प्रतिबंध लागू किया जाए।

किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं 

मंत्री ने पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद अधिकारियों के साथ बैठक की और कहा कि प्रदूषण नियंत्रण को लेकर अब किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विभाग को निर्देश दिया कि पॉलिथीन पर रोक लागू करने के लिए आवश्यक अधिसूचना, तैयारी और निगरानी व्यवस्था एक सप्ताह के भीतर पूरी कर ली जाए।

बिहार में बैन होगी पॉलिथीन 

मंत्री चंद्रवंशी ने कहा कि पॉलिथीन पर्यावरण, जल स्रोतों और मिट्टी की गुणवत्ता को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में इस पर प्रतिबंध अब अनिवार्य हो गया है। विभाग को निर्देश दिया गया है कि प्रतिबंध लागू होने के बाद सख्ती से कार्रवाई की जाए और वैकल्पिक पर्यावरण-हितैषी विकल्पों को बढ़ावा दिया जाए।