Bihar Politics: 'रूडी के घर में तेजस्वी का बाल बच्चा है'...राजद के पूर्व विधायक ने क्यों दे दिया ऐसा बयान? जानिए पूरी खबर
Bihar Politics: राजद के पूर्व विधायक मुकेश रौशन ने विवादित बयान अपने ही नेता तेजस्वी यादव को लेकर दे दिया है। मुकेश रौशन बयान देते हुए कहा कि, अगर रूडी के घर बच्चा होगा तो कहेंगे तेजस्वी का बच्चा है....
Bihar Politics: राजधानी पटना में नीट छात्रा हत्याकांड मामले में अब राजनीतिक रंग ले रहा है। विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। वहीं सत्ता पक्ष के नेता विपक्ष पर ही निशाना साध रहे हैं। मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आ रही है। काफी लीपा पोती के बाद आखिरकार पुलिस ने अपर थानाध्यक्ष कदमकुआं, अवर निरीक्षक हेमंत झा और चित्रगुप्तनगर की थानाध्यक्ष अवर निरीक्षक रोशनी कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं पुलिस इस मामले में फिलहाल भी कुछ भी साफ नहीं कर रही है।
राजद के पूर्व विधायक का विवादित बयान
इसी बीच भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा बयान दिया। राजीव प्रताप रूडी ने कहा था कि, "थोड़े दिन के लिए तेजस्वी यादव बाहर गए हुए थे उस समय अपराध कम था। वो लौट आए हैं तो अपराध बढ़ गया है। हमको लगता है कि जब वो बाहर थे तो कुछ अपराध बिहार में कम था।" राजीव प्रताप रूडी के इस बयान से सियासी पारा हाई है। इसी को लेकर अब तेजस्वी यादव के पूर्व विधायक से सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ा बयान दे दिया। राजद के पूर्व विधायक ने अपने ही नेता के लिए विवादित बयान दे दिया है।
रूडी के घर में तेजस्वी का बच्चा?
राजद के पूर्व विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि, ये लोग बेशर्म लोग है, बिहार की बेटी के रेप मामले को लेकर जब कोई सवाल करेगा तो ये लोग कहेगा हर-हर महादेव, भारत माता की जय,जय श्रीराम, सवाल का जवाब तो ये लोग देता है नहीं। ऐसे में अगर लगता है कि बिहार में तेजस्वी जी रहते हैं तो क्राइम बढ़ जाता है तो इसका मतलब की तेजस्वी के घर में जो बाल-बच्चा होगा तो कहेगा कोई की तेजस्वी जी का बाल-बच्चा है। हद हाल है यार... ऐसा होता है क्या? सवाल तो उनसे होगा हीं जो सत्ता में बैठे हुए लोग हैं।
'सत्ता संरक्षण में घट रही घटनाएं'
वहीं नीट छात्रा हत्याकांड मामले को लेकर मुकेश रौशन ने कहा कि, सत्ता के संरक्षण में ये सब घटना हो रही है, सत्ता के संरक्षण में घटना को अंजाम दिया गया है। इन लोगों को जबावदेही और जिम्मेदारी तय करनी होगी। भागना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी तक जो स्थिति है उससे साफ है कि जो पदाधिकारी हैं अधिकारी हैं वो दवाब में काम कर रहे हैं।
पटना से रंजन की रिपोर्ट