जरूरतमंदों की मदद का अनोखा संकल्प: पटना के गौरव राय की पहल से मेधावी छात्रा को मिली साइकिल

गौरव राय, उनका परिवार, मित्र और सोशल मीडिया से जुड़े सहयोगियों की मदद से अब तक 313 साइकिलें, 265 सिलाई मशीनें जरूरतमंदों तक पहुंचाई जा चुकी हैं।

Gaurav Rai - फोटो : news4nation

Bihar News : बिना किसी संस्था या एनजीओ के भी समाज सेवा का बड़ा उदाहरण पटना निवासी गौरव राय पेश कर रहे हैं । कोरोना महामारी के दौरान मुफ्त ऑक्सीजन उपलब्ध कराकर लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले गौरव राय ने एक बार फिर मानवता की मिसाल कायम की है। उनके सहयोग से सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सिउरी गांव की मेधावी छात्रा अंशु कुमारी को शुक्रवार को एक नई साइकिल प्रदान की गई।


बारहवीं की छात्रा अंशु अपनी नानी के घर मशरक में रहकर पढ़ाई करती है और आर्थिक तंगी के बीच भी पढ़ाई में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। उसकी जरूरत को समझते हुए छपरा के प्रिंस कुमार ने उसे साइकिल सौंपा। प्रिंस कुमार ने बताया कि उन्होंने पिछले सप्ताह अंशु की स्थिति गौरव राय को बताई थी, जिसके बाद तुरंत मदद का प्रबंध किया गया। गौरव राय ने बताया कि सोशल मीडिया पर की गई अपील के बाद केवल एक दिन में ही धन जुट गया।


गौरव राय, उनका परिवार, मित्र और सोशल मीडिया से जुड़े सहयोगियों की मदद से अब तक 313 साइकिलें, 265 सिलाई मशीनें जरूरतमंदों तक पहुंचाई जा चुकी हैं। इसके साथ ही 141 स्कूलों और कॉलेजों में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीनें लगवाई गई हैं। गौरव राय कहते हैं— “हमारा उद्देश्य एक है—जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाना।”


104 बार रक्तदान कर चुके गौरव राय नई पीढ़ी को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करते हैं। उनका मानना है कि रक्तदान सबसे बड़ा परमार्थ है और इससे शरीर भी स्वस्थ रहता है। अंशु की मदद के लिए उन्होंने प्रज्ञा चैतन्य, चंदन ठाकुर, स्निग्धा, आनंद प्रकाश, अभिषेक सिंह, मनोज ओझा, गौरव सिंह सहित सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।