Bihar BSRTC Bus Service: 1 सितंबर से शुरु होगी ऑनलाइन बस टिकट बुकिंग, दशहरा-दीवाली-छठ पर बिहार आने वाले प्रवासियों के लिए खुशखबरी, दिल्ली-यूपी-हरियाणा में रहने वाले बिहारियों की टेंशन होगी खत्म

त्योहारी सीजन में जब ट्रेनें ठसाठस भर जाती हैं और टिकट मिलना असंभव हो जाता है, तब BSRTC की यह पहल प्रवासी बिहारियों के लिए राहत की सांस है.

दशहरा-दीवाली-छठ पर बिहार आने वाले प्रवासियों के लिए खुशखबरी- फोटो : social Media

Bihar BSRTC Bus Service: त्योहारों के मौसम में जब ट्रेन का टिकट मिलना सपने जैसा हो जाता है, तब बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) ने प्रवासी बिहारियों को बड़ी राहत दी है. दशहरा, दीवाली और छठ पर्व के मौके पर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी और बंगाल के 12 शहरों से बिहार के 6 बड़े शहरों के लिए त्योहारी बस सेवा शुरू होने जा रही है.

BSRTC ने घोषणा की है कि 1 सितंबर से बस टिकट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू होगी, जिसे निगम की आधिकारिक वेबसाइट https://bsrtc.bihar.gov.in पर खरीदा जा सकेगा. यह बस सेवा 20 सितंबर से 30 नवंबर तक चलेगी.

किन-किन शहरों से चलेगी बसें?

त्योहारी बस सेवा दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम, चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, पानीपत, लखनऊ, कौशांबी, गोरखपुर, सिलीगुड़ी और कोलकाता जैसे शहरों से शुरू होगी.इन बसों का सीधा संचालन बिहार के छह प्रमुख शहरों पटना, गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और पूर्णिया के लिए किया जाएगा.

क्यों अहम है यह सुविधा?

22 सितंबर से नवरात्र शुरू हो रहा है, 2 अक्टूबर को दशहरा, 20 अक्टूबर को दिवाली और 28 अक्टूबर को छठ का अर्घ्य है. हर साल इन पर्वों पर लाखों प्रवासी बिहार लौटते हैं. ट्रेन में टिकट मिलना लगभग नामुमकिन हो जाता है. जिनके पास टिकट होता है, उन्हें भी बेहद मुश्किल हालात में सफर करना पड़ता है. ऐसे में BSRTC की AC और डीलक्स बसें भीड़ का दबाव कम करने में मदद कर सकती हैं.

कितनी कारगर होगी यह व्यवस्था?

निगम का कहना है कि सवा दो महीने तक इन मार्गों पर हर दिन बसें चलाई जाएंगी. इसके बावजूद प्रवासियों की संख्या इतनी बड़ी है कि यह सेवा सिर्फ आंशिक राहत ही दे पाएगी.परिवहन विभाग ने इस योजना का बड़े पैमाने पर प्रचार शुरू कर दिया है और अखबारों में पूरे पन्ने का विज्ञापन देकर लोगों तक जानकारी पहुंचाई जा रही है.

राजनीतिक-सामाजिक संदेश

बिहार सरकार के लिए यह सिर्फ परिवहन सुविधा नहीं, बल्कि प्रवासी बिहारियों के भरोसे का सवाल भी है. दशहरा-दीवाली-छठ जैसे त्योहारों पर “बिहार लौटना” हर बिहारी की प्राथमिकता होती है. ऐसे में बस सेवा शुरू कर सरकार ने यह संदेश दिया है कि प्रवासियों की जरूरतों को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा.

त्योहारी सीजन में जब ट्रेनें ठसाठस भर जाती हैं और टिकट मिलना असंभव हो जाता है, तब BSRTC की यह पहल प्रवासी बिहारियों के लिए राहत की सांस है. हालांकि प्रवासियों की तादाद इतनी विशाल है कि यह सेवा हर किसी तक नहीं पहुंच पाएगी. फिर भी 20 सितंबर से 30 नवंबर तक चलने वाली यह बस सेवा बिहार लौटने की जद्दोजहद को कुछ आसान जरूर करेगी.