थावे मंदिर में एसपी ने मां दुर्गा को चढ़ाई चांदी की छतरी, वकीलों ने कहा - 'महारानी के चोरों का केस नहीं लड़ेगा कोई अधिवक्ता

गोपालगंज के थावे दुर्गा मंदिर में एसपी अवधेश दीक्षित ने चांदी की भव्य छतरी अर्पित कर अमन-चैन की कामना की। वहीं, मां के गहने चुराने वाले गिरोह के खिलाफ वकीलों ने एकजुट होकर केस न लड़ने का ऐतिहासिक फैसला लिया है।

Gopalganj - गोपालगंज के निवर्तमान पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने शुक्रवार को प्रसिद्ध शक्तिपीठ थावे दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा को चांदी की एक भव्य छतरी अर्पित की। प्रधान पुजारी संजय पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यह पूजा संपन्न कराई, जिसमें जिले की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की गई। बता दें कि अवधेश दीक्षित का तबादला लखीसराय के एसपी के रूप में हो गया है और उनकी जगह विनय तिवारी गोपालगंज की कमान संभालेंगे।

ऐतिहासिक फैसला: चोरों को नहीं मिलेगा कानूनी संरक्षण

थावे मंदिर से माता सिंहासनी की बहुमूल्य ज्वेलरी चोरी होने के मामले में गोपालगंज के अधिवक्ताओं ने बेहद सख्त रुख अपनाया है। विधिज्ञ संघ के महासचिव मनोज कुमार मिश्र ने घोषणा की है कि इस सनसनीखेज कांड में गिरफ्तार किसी भी आरोपी की पैरवी जिला संघ का कोई भी वकील नहीं करेगा। संघ ने इसे केवल चोरी नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों की आस्था पर प्रहार बताया है।

जांच में बड़े खुलासे और एसटीएफ की छापेमारी

पुलिस इस मामले में अब तक तीन मुख्य आरोपियों—मास्टरमाइंड दीपक राय उर्फ दिव्यांशु (गाजीपुर), इजमामुल आलम (पूर्वी चंपारण) और गुड्डन साई (अरार चौक) को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस इजमामुल आलम और मऊ जेल में बंद राकेश के बीच के आपराधिक लिंक की पड़ताल कर रही है। गिरफ्तार दीपक राय की टीआई परेड (शिनाख्त) कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फरार आरोपी शरीफ साई की तलाश में बिहार एसटीएफ की टीम सारण और चंपारण के इलाकों में लगातार छापेमारी कर रही है।

प्रशासनिक और मंदिर प्रबंधन की उपस्थिति

छतरी अर्पण के इस कार्यक्रम के दौरान थावे टीओपी प्रभारी धीरज कुमार, मंदिर न्यास समिति के प्रबंधक अमरेंद्र दुबे और कई पुजारी उपस्थित रहे। मंदिर प्रबंधन ने एसपी का स्वागत किया और समाज में सकारात्मक ऊर्जा के लिए उनके इस योगदान की सराहना की।