Patna High Court: पटना हाईकोर्ट में बिहार के लॉ कॉलेजों की बदहाल स्थिति पर सुनवाई

Patna High Court:पटना हाईकोर्ट में राज्य के सभी सरकारी और निजी लॉ कालेजों की दयनीय हालात पर सुनवाई की...

पटना हाईकोर्ट में बिहार के लॉ कॉलेजों की बदहाल स्थिति पर सुनवाई- फोटो : reporter

Patna High Court:पटना हाईकोर्ट में  राज्य के सभी सरकारी और निजी लॉ कालेजों की दयनीय हालात पर सुनवाई की। चीफ जस्टिस पी बी बजनथ्री की खंडपीठ ने याचिकाकर्ता कुणाल कौशल की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें हलफ़नामा दायर कर ये बताने को कहा कि  बार कॉउन्सिल ऑफ इंडिया ने लॉ कालेजों का निरीक्षण नहीं किया है।इस मामलें पर अगली सुनवाई 16 अक्टूबर,2025 को की जाएगी।

 पिछली सुनवाई में  कोर्ट ने बार कॉउन्सिल ऑफ इंडिया द्वारा दायर हलफ़नामा रिकॉर्ड पर प्रस्तुत करने के लिए रजिस्ट्री को 9 अक्टूबर,2025 तक की मोहलत दी थी।

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता दीनू कुमार ने पिछली सुनवाई में  कोर्ट को बताया था  कि विधि शिक्षा,2008 के तहत दरभंगा के सी एम लॉ कालेज में  कोई नियमित प्रिंसिपल नही है।केमिस्ट्री की पृष्ठभूमि वाले व अनुभवी एमएलसी दिलीप चौधरी ही सीएम लॉ कॉलेज, दरभंगा के प्रिंसिपल है।

उन्होंने बताया कि अदालती आदेश के विपरीत उन्हें  लॉ कॉलेज का प्रिंसिपल बनाया गया ।बार कॉउन्सिल ऑफ इंडिया ने 2008 के नियमों के विरुद्ध अपनी अनुमति दी है।

पूर्व की सुनवाई में कोर्ट ने सभी लॉ कालेजों के सम्बन्ध में  बीसीआई विस्तृत ब्यौरा देने का निर्देश दिया था।  कोर्ट ने लॉ कालेजों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की शैक्षणिक योग्यता का भी ब्यौरा भी बीसीआई को देने का निर्देश दिया था।

 इन लॉ कालेजों के प्रिंसिपलों की शैक्षणिक योग्यता का ब्यौरा देने का भी निर्देश दिया था।कोर्ट ने जानना चाहा था कि क्या ये लॉ कॉलेज बीसीआई द्वारा लॉ की पढ़ाई के लिए निर्धारित मानको को पूरा कर रहे है।वहां क्या क्या सुविधाएं उपलब्ध है।इसमें याचिकाकर्ता को हलफ़नामा दायर कर ये बताने को कहा गया है कि बार कॉउन्सिल ऑफ इंडिया ने इन लॉ कालेजों का निरीक्षण नहीं किया है।

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता दीनू  कुमार ने कोर्ट को बताया था कि बहुत सारे लॉ कॉलेज बीसीआई द्वारा निर्धारित मानकों को पूरा नही करने के बाद भी चल रहे है।

कोर्ट ने जानना चाहा था कि बगैर बीसीआई द्वारा निर्धारित मानकों को पूरा किये बहुत से लॉ कालेजों में  छात्रों का एडमिशन कैसे लिया जा रहा है । कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि अगर कोई लॉ  कालेज बीसीआई द्वारा निर्धारित मानकों को पूरा करता है, तभी छात्रों का ऐडमिशन  होना चाहिए।

इस मामलें पर 16 अक्टूबर ,2025 को अगली सुनवाई होगी।