Bihar Vidhansabha Session : काहे नहीं कर रहे हैं...बीच सदन में सीएम नीतीश और भाई वीरेंद्र में हुआ तू-तू, मैं-मैं, दो बार दिए थे ना....

Bihar Vidhansabha Session : बिहार विधानसभा में चौथे दिन की कार्यवाही में अलग का नाजारा देखने को मिला जब सदन में सीएम नीतीश और भाई वीरेंद्र के बीच तू-तू मैं मैं हुई।  दरअसल, सीएम नीतीश अपना धन्यवाद प्रस्ताव समाप्त कर सर्वसम्मति से पारित करने की अपील कर रहे थे तब सत्ता पक्ष के लोग समर्थन दे रहे थे वहीं विपक्ष के लोग शांत थे। जिस पर सीएम नीतीश भड़क गए और कहने लगे कि, "आप लोग काहे नहीं कर रहे हैं ये सब लोग कर रहे हैं, आप लोग काहे नहीं कर रहे हैं। अरे भाई.. सब के लिए फायदा है। 

सीएम नीतीश का बयान 

इस पर भाई वीरेंद्र ने कुछ कहा तो सीएम नीतीश कहने लगे कि आपको भी तो थोड़ा थोड़ा दो बार आपको रखते थे तो कितना काम किए थे आप तो सब बातवा मेरा मान लेते थे। बाद में गड़बड़ किए तो हम छोड़ दिए अब तो कभी नहीं जाएंगे मेरा पहले का है वहीं रहेंगे। लेकिन जितना काम किया है काहे नहीं करेंगे आपके लिए क्या क्या नहीं किए हैं, इतना जो काम हुआ है याद रखिए। हाथ उठा कर बताइए सब समर्थन कर रहे हैं ना।