West Champaran Floods: नेपाल की बारिश से गंडक नदी में उफान, पश्चिम चंपारण में बाढ़ जैसे हालात
West Champaran Floods: नेपाल में भारी बारिश के बाद गंडक और मसान नदी का जलस्तर बढ़ गया है। वाल्मीकिनगर गंडक बराज से 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद पश्चिम चंपारण के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है।
West Champaran Floods: नेपाल में हुई भारी बारिश के बाद गंडक समेत मसान नदी के जलस्तर में उतर चढ़ाव जारी है । भारत - नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर गंडक बराज़ से आज देर रात लगभग दो लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिससे गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है। लिहाजा गंडक नदी का पानी VTR जंगल समेत चकदहवा ,बीन टोली सहित कान्हा टोली और एसएसबी कैंप में भी प्रवेश कर गया है। नतीजतन लक्ष्मीपुर रामपुरवा पंचायत के भेड़िहारी से चकदहवा जाने वाली मुख्य सड़क पर करीब 3 से 4 फीट तक गंडक नदी का पानी बह रहा है। जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है।
वाल्मीकिनगर के चकदहवा बिन टोली गाँव के कई घरों में भी गंडक नदी का पानी प्रवेश कर गया है जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गईं है । दरअसल नेपाल के तराई क्षेत्र समेत पश्चिम चम्पारण ज़िला के बगहा में भी दो दिनों से हों रही बारिश नें आम लोगों की मुसीबत बढ़ा दिया है यहीं वज़ह है की वाल्मीकिनगर के चकदहवा बीन टोली नौरंगिया समेत रामनगर और बगहा 1 को जोड़ने वालें तमकुही में बाढ़ और कटाव जैसे हालात बन गए हैं लिहाजा लोग रातजग्गा करने को मजबूर हैं ।
गंडक नदी का पानी बह रहा है
बताया जा रहा है की वाल्मीकिनगर के समीप चकदहवा के रास्ते पर गंडक नदी का पानी बह रहा है। जिससे गांव के लोगों को आवागमन के साथ-साथ रहने सहने में भी दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक प्रशासनिक स्तर पर उनकी सुध लेने भी कोई नहीं आया है और ना हीं किसी जनप्रतिनिधि नें कोई पहल नहीं की है । जबकि मौसम विभाग नें अभी कुछ दिनों तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। जबकि बगहा 1 प्रखंड के खैरटवा में गंडक नदी विकराल रूप धारण कर जमकर कटाव कर रही है नतीजतन लोग विरोध प्रदर्शन पर उतर आये हैं क्योंकि शिकायत के बावजूद प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दें रहा है ऐसे में बगहा 1 प्रखंड के सिंगाडी पीपरिया के खैरटवा समेत तमकुही सलहा में गंडक व मसान नदी के कटाव से तबाही मची है।
बगहा 2 सीओ रवि प्रकाश चौधरी का बयान
इधर बाढ़ कटाव की सूचना पर बगहा 2 सीओ रवि प्रकाश चौधरी ने बताया कि गंडक नदी के जल स्तर में एकाएक हल्की वृद्धि हुई है। जिससे चकदहवा, बिन टोली, सहित एसएसबी कैंप में पानी प्रवेश करने की सूचना मिली है। संबंधित राजस्व कर्मी को स्थिति का आकलन करने का निर्देश दिया है। रिपोर्ट आने के बाद पीड़ितों को आवश्यक राहत मुहैया कराई जाएगी। स्थिति अगर और भयावह हुईं या फ़िर हालात बिगड़े तो सामुदायिक किचन चलाया जाएगा लेकिन फ़िलहाल नदी तट के ग्रामीणों से ऊँचे व सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है। सरकार और प्रशासन आपदा की घड़ी में हर तरह से निपटने को तैयार है।
प•चम्पारण बेतिया से आशिष कुमार की रिपोर्ट