Bihar Politics : तेजप्रताप यादव के प्रेम प्रसंग प्रकरण पर हम ने कसा तंज, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता बोले-यह तो टेलर है, पूरी फिल्म अभी बाकी है.....

Bihar Politics : पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव के प्रेम प्रसंग मामले को लेकर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. हम के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता ने कहा की यह तो टेलर है, पूरी फिल्म अभी बाकी है....पढ़िए आगे

यह तो टेलर है, पूरी फिल्म अभी बाकी है.....- फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : हम के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुन्दर शरण ने कहा है कि पूर्व मंत्री व विधायक तेज प्रताप यादव की पार्टी व परिवार से बेदखली के फरमान के बावजूद लालू परिवार का विवाद थमने वाला नहीं है। लूट-खसोट व भ्रष्टाचार की बुनियाद पर खड़ी परिवार की इमारत में सुलग रही आग की लपटें केवल प्रेम प्रसंग, स्वेच्छाचार,तलाक और शादी तक सीमित रहने वाली नहीं है। 

शरण ने कहा कि लालू परिवार से जुड़ा हालिया मामला बिलकुल व्यैक्तिक व पारिवारिक होते हुए भी बिहार के सामाजिक व राजनीतिक जीवन व जनमानस को गहरे तक उद्वेलित व प्रभावित करने वाली परिघटना है। बेशुमार जायज-नाजायज सम्पत्तियों के दम्भ में तपते अपने जिन वारिसों के हवाले लालू प्रसाद बिहार को सौपने का मंसूबा पाले हैं, क्या बिहार की जनता ऐसे स्वेच्छाचारियों को कभी स्वीकार करेगी?

उन्होंने कहा कि इस परिवार का असली जंग तो अभी बाकी है। अकूत नामी-बेनामी सम्पत्तियों और प्राइवेट प्रॉपर्टी की तरह बना कर रखी गई पार्टी की हिस्सेदारी का द्वंद्व अभी उभर कर आने वाला है। परिवार की महत्वाकांक्षी बेटियां भी पीछे नहीं रहने वाली है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि यह तो टेलर है, पूरी फिल्म अभी बाकी है। संस्कार, परम्परा, मर्यादा,अनुशासन की दुहाई देने मात्र से किसी की बेटी के उत्पीड़न व अपमान पर मलहम नहीं लगाया जा सकता है।