हमारी सरकार बनी तो चंद्रमा को पृथ्वी पर लाएंगे..., केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने की घोषणा

Patna - पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक जीतन राम मांझी पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव और उनके गठबंधन पर जमकर बरसे। उन्होंने तेजस्वी यादव के इस बयान का कड़ा जवाब दिया कि "हमारी सरकार बनी तो सभी बिल फाड़ देंगे।" उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी चंद्रमा को पृथ्वी   पर लाएंगे। मांझी ने यह बातें तेजस्वी पर तंज करते हुए कहा। 

मांझी ने तेजस्वी यादव के दावे को असंभव बताते हुए कहा, "होना कुछ नहीं है तो (वे) आएं-बाएं-चकराएं जो बोल दें... लेकिन जो करने वाला है, जो यथार्थ को समझता है और उसी ढंग से वह बात करता है।" उन्होंने कहा कि बिहार की जनता भली-भांति जानती है कि 2005 के पहले इनके पिताश्री और माता श्रीमती का जो राज था, उसमें क्या हो पाया था।

राजद नेता द्वारा एनडीए सरकार को "गुजराती" चलाने वाले सरकार बताए जाने पर भी मांझी ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, "यह भ्रम है। अगर दिन में किसी को दिखाई नहीं देता है तो उसका क्या नाम है पता नहीं है।" उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार में नीतीश कुमार सरकार चला रहे हैं और वे 20 साल से सुशासन, बिजली, सड़क, लॉ एंड ऑर्डर, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं।

जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करते हुए कहा कि भारत का नेतृत्व नरेंद्र भाई मोदी जी कर रहे हैं, जो "सबका साथसबका विश्वास और सबका समर्थन" लेकर चल रहे हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि देश के संविधान के अनुसार काम करने वाला न गुजराती होता है, न बिहारी, न मद्रासी, बल्कि वह भारतीय होता है। उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है, और एनडीए की सरकार 14 तारीख को एकदम स्पष्ट हो जाएगी 

रिपोर्ट - रंजीत  कुमार