Bihar News: जन्मजात हृदय रोग वालों के लिए वरदान बना IGIMS, बिना चीर फाड़ के इतने मरीजों का हुआ सफल इलाज
Bihar News: आईजीआईएमएस में जन्मजात हृदय रोग वाले मरीजों का बिना चीर फाड़ के सफल इलाज किया गया है।
Patna : IGIMS में आयोजित दो दिवसीय कंजेनिटल वर्कशॉप में बिना चीर फाड़ के जन्मजात हृदय रोग का इलाज किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान लगभग पंद्रह ऐसे मरीजों का बिना पारंपरिक सर्जरी के इलाज सफलतापूर्वक किया गया, जिनमें हृदय के छेद बंद करने और दो नालियों को अलग करने जैसी जटिल प्रक्रियाएं शामिल थीं।
कार्यक्रम का नेतृत्व आईजीआईएमएस कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, डॉ. रवि विष्णु प्रसाद ने किया। उन्होंने बताया कि यह अनोखी सुविधा राष्ट्रीय बाल सुरक्षा योजना (RBSK) और बाल हृदय रोग योजना के अंतर्गत उपलब्ध कराई जा रही है। डॉ. रवि विष्णु प्रसाद ने अपनी टीम के साथ मिलकर – जिनमें डॉ. गौतम कुमार और डॉ. चंद्रभानु चन्दन शामिल हैं – इस शिविर में मरीजों का ऑपरेशन किया।
सभी मरीजों को एक दिन के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया, जिससे उन्हें शीघ्र आराम प्राप्त हुआ। संस्थान के निदेशक, डॉ. बिंदे कुमार, एवं मेडिकल सुप्रीनटेंन्ट, डॉ. मनीष मंडल ने इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कार्डियोलॉजी विभाग और RBSK टीम के प्रयासों की प्रशंसा की।