Bihar Vidhansabha : विधानसभा में विपक्ष का रौद्र रूप, कुर्सी उठाकर लगे फेंकने ! भारी बवाल के बीच स्पीकर नंद किशोर यादव ने लिया बड़ा फैसला
Bihar Vidhansabha : वक्फ बोर्ड विधेयक के मुद्दे पर बिहार विधानसभा में बुधवार को हंगामा इस कदर हुआ कि विपक्ष के सदस्यों ने न केवल नारेबाजी की बल्कि हाथों कुर्सी भी उठा लिया. अंततः स्पीकर नंद किशोर यादव ने विपक्ष के इस व्यवहार पर गहरी आपत्ति जताई.

Bihar Vidhansabha : बिहार विधानसभा में बुधवार को विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई. स्थिति इतनी विकट हो गई सदन में मार्शलों को स्पीकर नंद किशोर यादव ने कहा कि जो भी वेळ में आकर कर्मचारियों को चोट पहुँचाने की कोशिश कर रहे हैं उनका नाम नोट करें उन पर कार्रवाई होगी. हालांकि उनके बार बार अपील करने के बाद भी सदस्यों का हंगामा जारी रहा. यहां तक कि कुछ सदस्यों ने कुर्सी उठाकर विरोध जताना शुरू किया. इस पर स्पीकर ने गहरी आपत्ति जताई.
संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी जब सदन में बोल रहे थे तब कुछ सदस्यों ने कुर्सी उठा ली. तस्वीरों में मार्शल चारो ओर से विजय चौधरी के आसपास दिखे. वहीं कुर्सी उठाए सदस्यों से जबरन कुर्सी नीचे रखवाई गई. बाद में सदन में हंगामा-नारेबाजी को देखते हुए स्पीकर नंद किशोर यादव ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी.
बिहार विधानसभा के बजट सत्र का बुधवार को 17वां दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने वक्फ बोर्ड विधेयक के मुद्दे पर विधानसभा में भारी हंगामा किया. प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने एक सुर में अपना विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान वेळ में आकर प्रदर्शन कर रहे विधायकों द्वारा विधानसभा के कर्मचारियों से धक्कामुक्की करने पर स्पीकर नंद किशोर यादव ने गहरी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि गड़बड़ नहीं करिये नहीं तो आप सब पर कार्रवाई होगी.
हालांकि उनके अनुरोध के बाद भी हंगामा, बवाल और नारेबाजी जारी रही. इस बीच कुछ सदस्यों ने आसन के बिलकुल करीब आकर हंगामा करना शुरू कर दिया. स्पीकर के बार बार समझाने के बाद भी हंगामा कर रहे विधायकों पर कोई असर नहीं हुआ. स्पीकर ने कहा कि अब मात्र 2 दिन की सदन के कार्यवाही शेष है लेकिन इस तरह से सदन को बाधित किया जा रहा है. हंगामा और नारेबाजी होता देख उन्होंने सदन को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया.
सदन के बाहर भी हंगामा
न केवल सदन के भीतर बल्कि सदन के बाहर भी सदस्यों ने बवाल काटा. हाथों में पोस्टर लहराकर नीतीश सरकार और केंद्र की एनडीए सरकार को मुसलमानों का विरोधी बताते हुए हंगामा किया गया. इस दौरान कई किस्म के नारे भी लगाए गए. यहां तक कि नीतीश कुमार जब विधानमंडल पहुंचे उस दौरान भी विपक्षी सदस्यों का सदन के बाहर नारेबाजी जारी रहा.