Jehanabad Murder - नर्सिंग होम संचालक की गला रेतकर की हत्या, 29 तारीख को होनेवाली थी शादी, परिजनों ने बताया प्रेम प्रसंग का मामला
Jehanabad Murder - बाइक से घर लौट रहे नर्सिंग होम संचालक की गला रेतकर हत्या कर दी और उसके शव को सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया।
Patna - बाइक से घर जा रहे नर्सिंग होम संचालक की अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी। सोमवार सुबह संचालक का शव सड़क किनारे से बरामद किया गया। मृतक की पहचान होते ही घरवालों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने बताया कि इस महीने उसकी शादी होनेवाली थी। परिजनों ने हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला बताया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जहानाबाद जिले के परसाबिगहा थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहां सोमवार की सुबह बभना-शकुराबाद पथ पर सिकरिया मोड़ के समीप से नर्सिंग होम संचालक का शव बरामद किया गया। संचालक की पहचान अरवल जिले के कुर्था थाना क्षेत्र के गोहरा गांव निवासी मो अमीनुद्दीन के 30 वर्षीय पुत्र मो गुलफाम अंसारी के रूप में की गई।
बताया गया कि गुलफाम अंसारी जहानाबाद शहर के फिदा हुसैन मोड़ के समीप सिटी नर्सिंग होम के संचालक थे। वह जहानाबाद में ही रहते थे। बताया गया कि रविवार की देर शाम मोटरसाइकिल से अपने पैतृक घर कुर्था जाने के लिए जहानाबाद से निकले थे। हालांकि परिवार वालों को उनके आने की खबर नहीं थी।
सोमवार की सुबह घटनास्थल के आसपास के ग्रामीणों की नजर सड़क किनारे पड़े शव पर पड़ी, इसके बाद पुलिस को सूचित किया और उसकी पहचान की गई। तब घरवालों को घटना की खबर लगी। पुलिस में बाइक को जब्त कर लिया है। पिता के अनुसार उनके पुत्र की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। उसकी शादी भी तय हो गई थी।
नर्स के साथ चल रहा था अफेयर
29 अक्टूबर को शादी समारोह था, जिसकी तैयारी घर में जोर-शोर से चल रही थी। इसी बीच उसकी हत्या की सूचना मिली। परिवार वालों ने घटना के पीछे प्रेम-प्रसंग की आशंका व्यक्त की है, जिसके आधार पर नर्सिंग होम की एक नर्स समेत एक अन्य को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
परसबीघा थाना अध्यक्ष शिशुपाल कुमार ने इसकी पुष्टि की है। परिवार वालों के अनुसार नर्स व संचालक के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस बीच संचालक की दूसरी जगह शादी तय हो गई, आशंका है इसी विवाद में प्रेमिका नर्स ने उसकी हत्या करा दी।
बहरहाल पुलिस प्रेम-प्रसंग समेत अन्य बिंदुओं पर भी घटना की जांच कर रही है। सुबह तक कोई आवेदन नहीं दिया गया था। थानाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही हत्या की गुत्थी सुलझ जाएगी।