जादू टोना के शक में पड़ोसी ने वृद्ध महिला की आंख में मारी गोली, गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर

वृद्ध महिला के आंख में मारी गोली- फोटो : रविशंकर

Patna/Badh - बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र के छपेरा तर गांव में 65 वर्षीय वृद्ध महिला को उसका पड़ोसी ही आंख में गोली मार दी, जिसमें महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। 

यहां तक कि महिला का आंख भी बाहर आ गया। वृद्ध महिला को इलाज के लिए बाढ़  अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को बेहतर इलाज के लिए जल्दबाजी में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

 महिला की पुत्रवधू सविता देवी ने बताया कि वृद्ध महिला पर गांव के ही पड़ोसी के द्वारा अक्सर जादू टोना करने का आरोप लगाया जाता था और उसी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है।

उसने बताया किएक महीना पहले पड़ोसी के एक पुत्र ट्रेन से गिरकर लेमुंवाद हाल्ट के पास मौत का शिकार हो गया था और पड़ोसी का आरोप था कि घायल महिला के द्वारा ही जादू टोना के चलते   उनके पुत्र की मौत हुई है।

 जिसको लेकर सोमवार की संध्या 6:00 बजे के आसपास पीड़ित महिला के परिजनों का कहना है कि जुदाई राय के पुत्र संजीत नमक युवक ने गोली मार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पंडारक थाना अध्यक्ष ललित विजय दलबल के साथ अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचा और परिजनों का बयान दर्ज करते हुए छापेमारी में जुट गई है।

 पुलिस ने बताया कि महिला की हालत चिंताजनक है और महिला के परिजनों के द्वारा जादू टोना का आरोप को लेकर गोली मारने की बात कही जा रही है फिलहाल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम उसके घर के पास पहुंच गई है और फिलहाल घायल को पटना भेजा जा रहा है।

बाढ़ से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट।