Bihar Rail News: यात्रीगण ध्यान दें! पटना से चलने वाली इस ट्रेन में अब बढ़ जाएगी डिब्बों की संख्या, जोड़े जाएंगे 6 सामान्य श्रेणी के कोच

पटना से यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से उनकी सुविधाएं बढ़ाने को लेकर एक बड़ा बदलाव देखा जा सकता है. पटना से राजगीर के बीच चलने वाली ट्रेन में अब छह सामान्य श्रेणी के कोच जोड़े जा सकते हैं.

Patna Rajgir Fast Passenger train- फोटो : news4nation

Bihar Rail News: रेल यात्रियों की सुविधा के लिए पटना से राजगीर की बीच चलने वाली एक ट्रेन के कोचों की संख्या बढाई जा सकती है. पूर्व मध्य रेलवे के सूत्रों के अनुसार गाड़ी सं 03201/02, पटना राजगीर फास्ट स्पेशल में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए, इस गाड़ी में वर्तमान में चल रहे 10 कोचों के अतिरिक्त 06 सामान्य श्रेणी के कोच जोड़ने का निर्णय लिया है. अब इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे. यह बदलाव जल्द ही किया जाएगा जिसके बाद ट्रेन 16 डिब्बों के साथ प्रतिदिन चलेगी. 


पटना से गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस

सूत्रों के अनुसार  पटना से गोरखपुर के बीच चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस  का प्रस्तावित रूट तैयार कर लिया गया है, जो जल्द ही रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद शुरू हो सकता है. यह पीएम मोदी के दौरे के दिन शुरू करने पर फैसला हो सकता है. बताया जा रहा है कि सुबह 6:00 बजे वंदे भारत गोरखपुर जंक्शन से खुलेगी. नरकटियागंज, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, और हाजीपुर होते हुए सुबह 11:00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी . मुजफ्फरपुर में 10 मिनट का ठहराव निर्धारित है (10:00 AM से 10:10 AM). वहीं वापसी में पटना से 2:00 PM में खुलेगी और 3:00 PM तक मुजफ्फरपुर और  रात 8:00 PM  गोरखपुर पहुंचेगी। सूत्रों के अनुसार, यह वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी


पीएम मोदी देंगे कई तोहफा 

बिहार को इस महीने एक साथ कई परियोजनाओं का तोहफा मिल सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने 30 मई को बिहार के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे. इस दौरान पीएम मोदी सासाराम के विक्रमगंज में बड़ी सभा को संबोधित करेंगे. साथ ही सड़क, हवाई और बुनियादी ढांचागत से जुडी कई परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास कर सकते हैं. इसमें पटना सासाराम 4 लेन सड़क का शिलान्यास, पटना हवाई अड्डा के नए टर्मिनल का उद्घाटन शामिल है.  पटना हवाई अड्डा के नए टर्मिनल का उद्घाटन करने के साथ ही बिहटा हवाई अड्डे का शिलान्यास करेंगे. वहीं नवी नगर में 600 मेगावाट पावर प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान रेलवे से जुडी कुछ परियोजनाओं को लेकर भी बड़ा ऐलान किया जा सकता है.