Voter list rivison - मतदाता सूची पुनरीक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद हमलावर मोड में बीजेपी, तेजस्वी पर लगाया जनता को भ्रम और डराने का आरोप
Voter list rivison - मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से इनकार कर दिया। जिसके बाद अब भाजपा ने तेजस्वी और राहुल गांधी पर बिहार की जनता को भ्रमित और डराने का आरोप लगाया है।
Patna - वोटर पुनरीक्षण के सवाल पर बिहार में छिड़ी सियासी जंग के बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा ने तेजस्वी यादव और उनकी टीम पर जोरदार हमला बोला है। ऋतुराज सिन्हा ने कहा है कि तेजस्वी यादव , कांग्रेस और उनके सहयोगी दल जनता के बीच जो भ्रम और भय की स्थिति बना रहे हैं उससे उनको कोई फायदा नहीं होने वाला है बल्कि जनता उनकी चाल को समझ रही है और इस चुनाव में उन्हे जवाब जरूर देगी।
ऋतुराज सिन्हा ने कहा की विपक्षी दलों की एक आदत बन गई है कि पहले कहते हैं कि संविधान खतरे में है , फिर सुप्रीम कोर्ट, चुनाव आयोग या अन्य सरकारी एजेंसियों के निर्णयों को नकार देंगे ये कहां का लोकतंत्र है।
ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि देश के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले ने भी विपक्षी दलों के झूठ और भ्रम फैलाने की नीति पर चोट किया है। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग के SIR यानी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के फैसले पर कोई अंतरिम आदेश देने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम कोई अंतरिम आदेश जारी नहीं कर रहे है. हमारा मानना है कि न्याय के हक में है कि चुनाव आयोग आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड और राशन कार्ड को भी दस्तावेजों में शामिल करने पर विचार करें।
लालटेन की जरुरत नहीं
ऋतुराज सिन्हा ने एक बयान जारी कर तेजस्वी यादव के सामने कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं और उन्हें सलाह दी है। उन्होंने पूछा है कि तेजस्वी जी आप क्यों जनते के बीच भ्रम और भय फैला रहे हैं। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यह भूल जाते हैं कि बिहार में राजद काल का अंधेरा अब छंट गया है। अब लालटेन की जरूरत किसी को नहीं है,आज हर तरफ रोशनी और प्रकाश है। इसलिए तेजस्वी जी को मान लेना चाहिए कि सच्चाई की रोशनी के सामने झूठ के अंधेरे का टिकना मुश्किल है। मैं कहूंगा बिना तर्क के जनता को भ्रमित करने का, भयभीत करने का वही पुराना टूलकिट, संविधान खतरे में है, आरक्षण खतरे में है, फिर बार प्रयोग हो रहा था, जो कल बिहार बंद के दौरान बिहार के सडको पर देखने को मिला |
क्या सुप्रीम कोर्ट के निर्देश को भी बताएंगे असंवैधानिक
ऋतुराज सिन्हा ने कहा की अब देखना यह है कि क्या राहुल बाबा और तेजस्वी यादव जी सुप्रीम कोर्ट जिसकी कल तक वो दुहाई दे रहे थे, अब उस सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानेंगे कि उसको भी असंवैधानिक सिद्ध करने के लिए लग जाएंगे। यह तो वही बात हुई कि मेरे मन का हुआ तो ठीक है और अगर मेरे मन के विपरीत कुछ हुआ तो वो गैर कानूनी हो गया। हमारा संविधान हम सबको अभिव्यक्ति की पूरी आजादी देता है पर संविधान किसी को भी अराजकता फैलाने की आजादी नहीं देता, यह बात हमारे विपक्ष को समझना पड़ेगा। राहुल बाबा और तेजस्वी यादव जी ये अच्छी तरह से समझ लें की राम जी के देश में झूठ और भ्रम पनप नहीं सकता |