India Pakistan Tension: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच पटना में रह रही पाकिस्तानी महिलाओं को मिली 2 महीने की मोहलत, 10 जुलाई तक करना होगा ये काम, नहीं तो...
India Pakistan Tension: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच पटना में रह रही पाकिस्तानी महिलाओं को बड़ी राहत मिली है। इन महिलाओं को 2 महीने की मोहलत दी गई है। 10 जुलाई तक इन महिलाओं को नया बीजा बनवाना होगा...
India Pakistan Tension: पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पोषित 9 ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत मिसाइल स्ट्राइक किया। जिसके बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान अब भारत पर हमला कर रहा है वहीं भारत की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच पटना में रह रही पाकिस्तानी महिलाओं को 2 महीनों की मोहलत मिली है। महिलाओं को इन दो महीनों में नया वीजा बनवाना होगा। केंद्र सरकार की ओर से यह मोहलत दी गई है। जानकारी अनुसार तय समयसीमा 10 मई से शुरू होकर 10 जुलाई तक चलेगी। इस अवधि के बाद जिन लोगों ने आवेदन नहीं किया, उनका पुराना वीजा स्वतः रद्द कर दिया जाएगा।
पटना में रह रही है 28 महिलाएं
पटना पुलिस अधीक्षक (विधि व्यवस्था) संजय कुमार ने बताया कि, राजधानी पटना में इस समय पाकिस्तान की 28 महिलाएं रह रही हैं। जिनके पास दीर्घकालिक वीजा (LTV) है। इनमें से तीन ने अपने पासपोर्ट पहले ही सरेंडर कर दिए हैं, जबकि एक महिला का वीजा मामला सिविल कोर्ट में लंबित है।यह फैसला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद आया है, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की समीक्षा कर उन्हें वीजा नवीनीकरण के निर्देश जारी किए हैं।
दो महीनें की मोहलत
पटना पुलिस ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को नया वीजा आवेदन करने की जानकारी दे दी है। उनका थाना स्तर पर सत्यापन भी किया जा चुका है और इन सभी पर निगरानी रखी जा रही है। संबंधित थाना क्षेत्रों को अलर्ट मोड में रखा गया है। गुरुवार को पीरबहोर के सब्जीबाग की निवासी पाकिस्तानी महिला जाहिदा खालिद अपने बेटे के साथ एसपी (विधि व्यवस्था) के पास पहुंचीं और अपनी स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ जो मामला कोर्ट में चल रहा था, उसमें 24 अप्रैल को उनके पक्ष में फैसला आया है, लेकिन इसकी लिखित सूचना पुलिस को अब तक नहीं मिली, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा।
बनवाना होगा नया वीजा
पुलिस अधिकारियों ने साफ किया है कि तय समयसीमा के भीतर आवेदन न करने वालों का वीजा रद्द कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब हो कि ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान बौखलाए हुए है। पाक ने गुरुवार की देर शाम जम्मू से लेकर पठानकोट जैसलमेर सहित तीन शहरों पर एक साथ ड्रोन और मिसाइल से हमला किया। हालांकि भारतीय सुरक्षा बलों मे सभी ड्रोन और मिसाइल को नष्ट कर दिया। दोनों देशों के बीच तनाव जारी है।