बख्तियारपुर में पुरानी रंजिश में अंधाधुंध फायरिंग, 2 लोग गोली लगने से घायल; पटना रेफर
Patna Crime - बाढ़ इलाके में पुरानी रंजिश ने एक बार फिर हिंसक रूप ले लिया। यहां दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
Patna - बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर गांव में आपसी वर्चस्व और पुरानी रंजिश ने एक बार फिर हिंसक रूप ले लिया। यहां दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है।
टाल से लौटने के दौरान मारी गोली
घटना माधोपुर गांव की है। घायल युवक के पिता ने बताया कि वे लोग टाल (खेत) से वापस लौट रहे थे, तभी दूसरे पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में उनके बेटे और भतीजे को गोली लग गई। आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए बख्तियारपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि माधोपुर में दो दिन पूर्व भी पुरानी रंजिश को लेकर कई राउंड फायरिंग की घटना हुई थी।
पुलिस का दावा- मवेशी बांधने को लेकर हुआ विवाद
वहीं, घटना के कारण को लेकर पुलिस का बयान अलग है। बाढ़ एसडीपीओ-2 ने बताया कि मामले की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों पक्षों के बीच सुबह से ही मवेशी बांधने को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के बढ़ने पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया।
पुलिस जांच में जुटी, जल्द होगी गिरफ्तारी
गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है। एसडीपीओ ने बताया कि पीड़ित पक्ष के परिजनों द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त किया जा रहा है, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने दावा किया है कि घटना में शामिल आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस सतर्क है।
रिपोर्ट: बाढ़ से रविशंकर कुमार